अंतर्राजीय लुटेरों की टोली गिरफ्तार, 85 लाख 32 हजार 632 रुपए का माल व तीन वाहन जब्त;  कई लूट व चोरी की वारदातों का हो सकता है खुलासा | New India Times

शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​अंतर्राजीय लुटेरों की टोली गिरफ्तार, 85 लाख 32 हजार 632 रुपए का माल व तीन वाहन जब्त;  कई लूट व चोरी की वारदातों का हो सकता है खुलासा | New India Timesभिवंडी तालुका में भारी संख्या में गोदाम संचालित हैं जिसमें महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से विभिन्न कंपनियों के तैयार माल यहां रखे जाते हैं। इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के भी सभी कंपनियों के अधिक गोदाम हैं जो अधिकांश भिवंडी परिमंडल दो अंतर्गत नारपोली पुलिस स्टेशन तथा कोनगांव पुलिस  अंतर्गत हैं जहां हर समय करोड़ों रुपये के माल रखे होते हैं। कोनगांव पुलिस  अंतर्गत पूर्व माह 10.1.017 को प्रो. कनेक्ट सप्लाय सोलुसन्स लिमिटेड, एन्जल लोजीस्टिक पार्क बिल्डिंग नंबर ई_6 कंपनी के गोदाम में सिप्ला कंपनी के पीछे पिंपलास गावं तालुका भिवंडी जिला ठाणे के गोदाम  पास जाकर गोदाम के वाचमैन राजकुमार योगेश बेहरा को 7 से 8 अज्ञात आरोपियों ने इसके मुंहपर काला कपडा बांधकर गला दबाकर हाथपैर रस्सी से  बांधकर बंद गोदाम का लोहे के पत्रे का शटर तोडकर गोदाम में प्रवेश कर 41,58000  रूपये कीमत के आयफोन 7 सिरीज 32 जीबी कुल 90 ने, 19, 228 रूपये कीमत के आयपॅड मिनी आरडी.  32 जीबी 1नग, 42,232 रूपये कीमत का चार्जर, यूएसबी केबल कुल 40 नग इस प्रकार कुल 42, 19, 490 रूपये की डकैती कर माल लेकर फरार हो गए थे। इस चोरी प्रकरण में  कंपनी के मैनेजर  राजेश बालगुरू नादन की फरियाद पर  कोनगांव पुलिस स्टेशन ने दिनांक 10. 1.017 को सीआर नंबर 7/017 भादवि 395, 365 अंतर्गत दर्ज किया है। इसी प्रकार कोनगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत दिनांक 25.1.017 को डीएचएल सप्लाय चैन इंडिया प्रा. लिमिटेड, प्रथमेश ड्रिम कॉम्प्लेक्स राजनोली भिवंडी स्थित गोदाम से चोरी कर लगभग 39 लाख 57 हजार 750 रूपये कीमत का डेल कंपनी का 76 नग चोरी कर आदि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद  फरार हो गए थे। जिसके विरूद्ध कोनगांव  ने मामला दर्ज कर लिया था। इस प्रकार कुल 1 करोड़ 70 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए थे। ​अंतर्राजीय लुटेरों की टोली गिरफ्तार, 85 लाख 32 हजार 632 रुपए का माल व तीन वाहन जब्त;  कई लूट व चोरी की वारदातों का हो सकता है खुलासा | New India Timesउक्त सभी शातिर अपराधी हैं जो भिवंडी स्थित भिवंडी तालुका के पूर्णा गावं में रहकर हमाली व वाहन चालक आदि प्रकार का काम करते थे तथा उक्त प्रकार की डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए गोदाम में कार्यरत वाचमैन व हमाल की सहायता लेते थे और यह सभी आरोपी कर्नाटक राज्य के मूल निवासी हैं जो यहां से चोरी करके कर्नाटक राज्य में ले जाकर विक्री करते थे जो एक बडा गिरोह है जिनमें से भिवंडी पुलिस ने कर्नाटक स्थित जाकर  पुरू उर्फ भूता पांडूचिन्ना राठौड़ 24, संतोष नेरू राठौड़ 19, आनंद भीमु जाधव 20,रोशन अमित राठौड़ उर्फ रोशन कुमार महेंद्र प्रसाद 20, शरणप्पा उर्फ शरणू प्रभू साहुरकर 31,गेणु सिंह सोमलु नायक चौहान 39, संजय कुमार उर्फ मुन्ना बाबु बुला 38, किरण श्रीनिवास चौहान 27,संतोष उर्फ माल्या गंगाराम चौहान 30, कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर भिवंडी लाए हैं जिन्हें भिवंडी कोर्ट में पेश किया गया  उक्त सभी को मा कोर्ट ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है जिनसे गहन पूछताछ जारी है, पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने कहा कि हमें विश्वास है कि इन आरोपियों से अभी और बहुत कुछ जानकारी प्राप्त होगी। 

अंतर्राजीय लुटेरों की टोली गिरफ्तार, 85 लाख 32 हजार 632 रुपए का माल व तीन वाहन जब्त;  कई लूट व चोरी की वारदातों का हो सकता है खुलासा | New India Times​उक्त डकैती का पर्दा फाश करने वाली पुलिस टीम का आज कोनगांव पुलिस स्टेशन में भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने पत्रकार परिषद का आयोजन कर अपनी सेना वपुनि मंगेश सावंत, पुनि विजय देशमुख, पुउनि नांद्रे , पुलिस कांस्टेबल अविनाश पाटिल आदि को बधाई दी तथा उक्त जानकारी देते हुए कहा कि यह एक शातिर अपराधियों का गिरोह है जिनके कई सदस्य हैं जो कुल एक करोड़ सत्तर लाख रुपये की चोरी कर चुके  हैं, जिसमें से कुल 85 लाख 32 हजार 682 रूपये के माल की जब्ती के साथ साथ तीन वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिसमें एक इन्नोवा, एक टवेरा व एक टेम्पो का समावेश है। इनके विरुद्ध कोनगांव व नारपोली पुलिस स्टेशन तथा कर्नाटक के शोपुर पुलिस स्टेशन में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading