अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ धुले (महाराष्ट्र), NIT:
पूर्व मंत्री हेमंत राव देशमुख ने प्रदेश की बीजीपी सरकार के आला अधिकारियों को गुलाम बनाकर कार्य करने का आरोप प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया है। उन्होंने ने कहा कि ज़िलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रावल के इशारे पर काम कर रहे हैं। उत्खनन के मामले में एक साधारण व्यक्ति को ज़िला अधिकारी दस प्रतिशत जुर्माने की कार्रवाई करते हैं वहीं पर मंत्री जयकुमार रावल के द्वारा नदी पात्र में से दो वर्ष से अवैध उत्खनन दिन रात किया जा रहा है जिसकी शिकायत ज़िला तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई लेकिन प्रशासन ने एक तरह से मंत्री रावल को एक तरह से खुली छूट दे रखी है और पुलिस अधीक्षक तथा ज़िलाधिकारी रावल सरकार की गुलाम है इस तरह का आरोप पूर्व श्रम मंत्री हेमंत राव देशमुख ने धुलिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया है।
दोडाईचा आवास निर्माण में देशमुख परिवार ने एक रुपया का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है। एक सप्ताह से उनके परिवार पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल आरोप लगाकर उनकी तथा आदर्श गृह निर्माण प्रमाणित योजना में तत्कालीन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नगर अध्यक्षों, नपा के तीन मुख्यकार्यकारी अधिकारी तथा उनके नेता पूर्व मंत्री हेमंत देशमुख ने किया आवास योजना में गबन की खबरे राजनीतिक से प्रेरित होकर उनकी बदनामी करने की सोची समझी साजिश मंत्री जयकुमार रावल की गढ़ी से चलाने के आरोप देशमुख ने लगाया है। जिसे विभिन्न समाचार पत्र बिना किसी तहकीकात किए प्रकाशित किए जाने की खेद जताई. 2014 में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मंत्री रावल ने दोडाईचा के आवास निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें महाराष्ट्र गृहनिर्माण प्रधान सचिव दाता महाडा मुख्य अभियंता ने 28 अप्रैल 2015 ने मंत्री रावल के तथ्यों को खारिज कर दिया उसी मामले को अब कृष्णा नगरले ने उठा कर शिकायत की है दोडाईचा में 17 झोपड़पट्टी हैं शहर के अधिकांश लोगों के पास उनके आवास नही है 3800 आवास निर्माण किया गए हैं और शासन ने सन 2017-18से 20121-2022 तक 1800 आवास योजना तैयार करने का आदेश दिया है जिससे साबित होता है कि जनसंख्या के अनुसार आवास निर्माण किया था। जिसमें एक कोड़ी का भ्रष्टाचार गबन देशमुख परिवार ने नही किया है अगर किया है तो साबित करके बताएं और दस लाख रुपये का इनाम के हकदार बनने का आवाहन किया है।
मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है कि मुख्यमंत्री और जयकुमार रावल उनकी हत्या कराना चाहते हैं इसके लिए उनके खिलाफ आए दिन झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं ताकि जेल में पुलिस हिरासत में उनकी हत्या कर सके, इस प्रकार का बयान पूर्व श्रममंत्री हेमंत नाना देशमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.