पवन परूथी/ गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश के माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष केशव माझी जी के नेतृत्व में माझी समाज के प्रादेशिक प्रतिनिधिमंडल ने श्रीमंत महाराज ज्योतिराज सिंधिया जी को माझी समाज की समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश अध्यक्ष केशव माझी ने कहा कि पिछली सरकार ने 01/01/2018 को जो आदेश निकाला है उस आदेश का संशोधन करने की मांग माझी समाज करता आया है। अपनी मांग के लिए माझी समाज ने पिछली सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किए थे इसका परिणाम यह हुआ कि पिछली सरकार ने माझी समाज की मांगें मानते हुए आरक्षण विशेषक समिति का गठन किया और उस समिति ने माना की भोई, ढीमर, मल्लाह, केवट, निषाद, बाथम आदि को सन 1950 से ही आरक्षण की पात्रता है और समिति ने यह मत दिया कि यह सभी माझी के पर्याय हैं। यह मानते हुए पिछली सरकार ने माझी समाज समर्थन में केंद्र सरकार को अगस्त 2018 में ही है रिपोर्ट भेजी किंतु सरकार बदलते ही अधिकारियों ने माझी समाज का दमन करते हुए 01/01/ 18 के आदेश का पालन करते हुए माझी समाज के लोग अनुसूचित जनजाति का लाभ नहीं ले सकते ऐसा परिपत्र जारी कर दिया है इससे पूरे प्रदेश में माझी समाज में बहुत रोष है।
माझी समाज ने चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा अपने वचन पत्र में जो वादा किया है कांग्रेस माझी समाज की समस्या का समाधान के लिए शीघ्र ही आदेश जारी करके अपना वादा निभाओ वरना माझी समाज आगामी लोकसभा में अपनी शक्ति एक बार फिर दिखाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री केशव मांझी प्रदेश अध्यक्ष, टीकाराम रायकवार प्रांतीय संयोजक,अनिल रायकवार जिला अध्यक्ष निवाड़ी, कमलेश माझी सरपंच पलायछा, कमल मांझी पार्षद, कांतिलाल बाथम, गणपत लाल बाथम, रवि बाथम, जंग बहादुर सिंह चौहान, उमेश बाथम बंशीधर बाथम आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.