108 कुंडीय यज्ञ की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक हुई सम्पन्न | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

108 कुंडीय यज्ञ की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक हुई सम्पन्न | New India Times

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील
निघासन में चल रही 108 कुंडीय यज्ञ की तैयारियों की समीक्षा के लिए उपजोन प्रभारी अजयवीर सिंह एवं उनके साथ बहराइच जिला समन्वयक मनीराम मौर्य लखीमपुर खीरी जिला समन्वयक रामखेलावन निषाद युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश प्रभारी जय प्रकाश वर्मा लखीमपुर के ट्रस्टी उदय सिंह गोला चेतना केंद्र के प्रमुख सत्यनारायण वर्मा आदि लोग आज यज्ञ स्थल निघासन पहुंचे।
जहां आज जनपद के हर क्षेत्र से कार्यकर्ताओं की भागीदारी और साथ ही यज्ञशाला में श्रमदान का क्रम महत्वपूर्ण ढंग से चला। जिसमें पलिया से विनय सिंह सी. पी. मौर्य नौरंगाबाद से डॉ पौरुष गुप्ता हीरालाल यादव बुद्धा भार्गव देवीदीन भार्गव बम्हनपुर से देशराज रविंद्र एवं उनकी 30 लोगों की टीम करदहिया से गयाप्रसाद सिन्होना से जोरा सिंह लबेदपुर से रमेश चंद्र वर्मा लखाही ढकेरवा से रामचंद्र भ्रुगू घनश्यामपुरवा से जयप्रकाश सेवक राम विनीत विवेक सुखनपुरवा से रामखेलावन वर्मा भैरमपुर से राम गोपाल चौहान कमलेश वर्मा चौधरी पुरवा से श्यामू पटेल तकिया पुरवा से छोटे लाल वर्मा उमरा से विनोद श्रीवास्तव चौधरीपुरवा से श्यामू पटेल विलरायां से लक्ष्मी नारायण वर्मा आदि लोग ईट और मिट्टी का काम करते हुए नजर आए।

108 कुंडीय यज्ञ की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक हुई सम्पन्न | New India Timesसमीक्षा के लिए आई टीम ने गोष्ठी करके कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन एवं यज्ञ के समय कंधे से कंधा मिलाकर यज्ञ को सफल बनाने का निश्चय किया।
आए हुए कार्यकर्ताओं को बहराइच जिला समन्वयक मनीराम मौर्य ने प्रशिक्षण देने का कार्य किया। यज्ञ में पुस्तक मेले एवं प्रदर्शनी की जिम्मेदारी उदय सिंह ने ली। यज्ञशाला व्यवस्था देशराज एवं सत्यनारायण वर्मा भोजन व्यवस्था मायाराम जलकल शौचालय एवं टेंट की व्यवस्था रामस्वरूप मौर्य लाइट व्यवस्था प्रधान रामकुमार मौर्य विवाह व्यवस्था कनक पाल सिंह राणा एवं मुरलीधर संस्कार पंजीयन का कार्य दामोदर प्रसाद वर्मा ने इन महत्वपूर्ण कार्यों को अपने हाथ में लेकर यज्ञ को सफल बनाने का आश्वासन दिया।
यज्ञ आयोजन मंडल के रविंद्र यादव ने डॉ आशीष गुप्ता एवं अनुराग मौर्य को मीडिया की जिम्मेदारी दी।
वहीं आज की व्यवस्था में संयोजक विनोद कुमार सिंह जी रविंद्र यादव दामोदर प्रसाद वर्मा दयाशंकर मौर्य रामस्वरूप मौर्य एवं उनकी पत्नी महेश्वरी देवी बृजेश जयसवाल अंकुर पांडे डॉ आशीष गुप्ता योगेश दीक्षित एवं गायत्री इंटर कॉलेज के अध्यापक आदि लोग लगे रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading