जघन्य अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाने वाले पुलिस अधिकारी हुये सम्मानित | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; 

जघन्य अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाने वाले पुलिस अधिकारी हुये सम्मानित | New India Times​मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने महिलाओं और बेटियों के विरूद्ध जघन्य अपराधों में उत्कृष्ट विवेचना कर अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने वाले पुलिस अधिकारियों को आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। श्री चौहान ने पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुये उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, वैज्ञानिक अधिकारी श्री अखिलेश भार्गव, डीपीओ श्री अब्दुल नसीम, एडीपीओ श्री अनिल मिश्रा, एडीपीओ श्री रितेश गोयल, निरीक्षक तत्कालीन थाना प्रभारी कम्पू हॉल अशोकनगर श्री महेश शर्मा, विवेचक उपनिरीक्षक थाका कम्पू ग्वालियर श्री बी.एल. यादव, प्रधान आरक्षक थाना कम्पू श्री बलवीर सिंह कौरव और प्रधान आरक्षक थाना 1906 थाना क्राईम ग्वालियर श्री गुलशन सोनकर और जिला इंदौर के उप महानिरीक्षक शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री हरीश मोटवानी, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सीन ऑफ क्राईम डॉ. बाबूलाल मंडलोई, जिला अभियोजन अधिकारी श्री मो. अकरम शेख, एडीपीओ श्री संजय मीणा, निरीक्षक थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री शिवपाल सिंह, उप निरीक्षक थाना राउजी बाजार श्री प्रतीक शर्मा, उप निरीक्षक थाना सराफा श्री बुन्देला सिंह सुनेरिया, उप निरीक्षक थाना भंवरकुंआ श्री रविराज बैस, आरक्षक थाना सराफा श्री बलराम सिंह, आरक्षक थाना एमजी रोड श्री जवाहर सिंह को सम्मानित किया।​जघन्य अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाने वाले पुलिस अधिकारी हुये सम्मानित | New India Timesश्री चौहान ने जिला धार के पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह, अ.अ.पु मनावर डॉ. आनंद सिंह वास्कले, वैज्ञानिक अधिकारी सुश्री पिंकी मेहरडे, एडीपीओ श्रीमती पद्मा जैन, नगर निरीक्षक श्री संजय रावत, उप निरीक्षक थाना मनावर श्री ईलापसिंह मुजाल्दे और जिला सागर  के तत्कालीन अनु. अधि. खुरई श्री विक्रम सिंह, वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल श्री पंकज पाटीदार, एडीपीओ श्री दिनेश चंदेल, उप निरीक्षक विवेचक श्री जितेन्द्र वैष्णव। सागर के ही पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. बृजेश चौधरी, एडीपीओ श्री लोकेश दुबे, निरीक्षक थाना प्रभारी रहली श्री रामअवतार चौरहा, उप निरीक्षक श्री दशरथ प्रसाद दुबे, उप निरीक्षक श्रीमती प्रीति जैन, *शहडोल* के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत कुमार सक्सेना, लोक अभियोजन अधिकारी श्री विश्वजीत पटेल, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. एस.पी. सिंह, एडीपीओ श्री एम.आर. खान निरीक्षक थाना प्रभारी श्री कमलेन्द्र सिंह कर्चुली, उप निरीक्षक थाना कोतवाली सुश्री रजनी नागभिरे, मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सुश्री लक्ष्मी सेतिया, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. चंदना अंजना, एडीपीओ श्री नीतेश कृष्णन, निरीक्षक थाना प्रभारी पिपलिया मण्डी श्री कमलेश सिंगार, निरीक्षक थाना प्रभारी अजाक श्रीमती पुष्पा सिंह चौहान, उप निरीक्षक श्री सुरेन्द्र सिसोदिया, आरक्षक थाना कोतवाली श्री कमलपाल, दमोह जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनभरण प्रसाद प्रजापति, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती किरण सिंह, उप संचालक अभियोजन श्री वीर सिंह राजपूत, निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली श्री अरविंद सिंह, प्रधान आरक्षक श्री राजेन्द्र मिश्रा, आरक्षक श्री मनीष गंधर्व, आरक्षक श्री गोविंद अवस्थी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया।​जघन्य अपराधियों को फांसी की सजा दिलवाने वाले पुलिस अधिकारी हुये सम्मानित | New India Timesमुख्यमंत्री ने सतना जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर, अनु. अधि. नागौद सुश्री किरण किरो, डीपीओ श्री गणेश पाण्डे, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी परसमनिया थाना उचेहरा श्री सुन्दर लाल रावत और एसएफएल सागर के निदेशक डॉ. हर्ष शर्मा, इंचार्ज डीएनए यूनिट एसएफएल सागर डॉ. अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डीएनए यूनिट एसएफएल सागर डॉ. पंकज श्रीवास्तव को भी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading