पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर के पड़ाव स्थित संध्या समाचार कार्यालय पर आईकॉम सेंटर में सम्मान समारोह का किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. श्री केशव पांडेय जी के द्वारा आत्मीय आग्रह पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी के सितारे ग्वालियर के गौरव अंकित पाल जी के कोच मोटीवेटर श्री अविनाश भटनागर जी को सम्मानित किया गया।डॉ. श्री केशव पांडेय जी की सरलता और सादगी आत्मीय संबंधों को प्रगाढ़ता प्रदान करती है। श्री अविनाश भटनागर जी ग्वालियर के गौरव से हॉकी को नए आयाम देने का कार्य कर रहे हैं। उनके दिशा निर्देशन में जूनियर हॉकी प्लेयर श्री अंकित पाल जी ने ‘मस्कट ओमान’ में हुई एशिया कप हॉकी में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में मुख्य भूमिका निभाई। इसी गौरवशाली पल के लिए श्री भटनागर जी एवं श्री अंकित पाल जी का सम्मान किया गया में इस सम्मान का प्रत्यक्षदर्शी बना। इस के लिए डॉ केशव पांडेय जी का ह्दय से आभार व्यक्त करता हूँ।

डॉ. श्री केशव पांडेय जी की सरलता और सादगी आत्मीय संबंधों को प्रगाढ़ता प्रदान करती है। श्री अविनाश भटनागर जी ग्वालियर के गौरव से हॉकी को नए आयाम देने का कार्य कर रहे हैं। उनके दिशा निर्देशन में जूनियर हॉकी प्लेयर श्री अंकित पाल जी ने ‘मस्कट ओमान’ में हुई एशिया कप हॉकी में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम में मुख्य भूमिका निभाई। इसी गौरवशाली पल के लिए श्री भटनागर जी एवं श्री अंकित पाल जी का सम्मान किया गया में इस सम्मान का प्रत्यक्षदर्शी बना। इस के लिए डॉ केशव पांडेय जी का ह्दय से आभार व्यक्त करता हूँ।

