गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

अंबेडकर नगर जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां गांव के ही नट समाज के 22 वर्षीय लड़के ने 12 वर्षीय बच्ची के साथ आप्राकृतिक तरीके से जबरन रेप किया। शिकायती पत्र के बाद पुलिस ने उल्टे ही बयान बदलने की साजिश रच डाली और मामले को रफा दफा कर दिया। जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पेठिया अमौली जहां 4 दिसंबर 2024 की काली रात की घटना गांव के बगल बारात देखने गई बिटिया के साथ विकास पुत्र मुन्ना ने जबरन बलात्कार किया। बिटिया ने बताया कि जिसने मेरे साथ कुकर्म किया वो हमारे घर के पड़ोस में रहता है। आरोपी लड़की को बहला फुसलाकर एक खेत में जबरन ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया, बच्ची चिल्लाने की कोशिश करने लगी तो विकास मुंह पर हाथ लगाकर दाब दिया जिससे बिटिया की सांस फूलने लगी और वो रेप की घटना को अंजाम दे दिया। उसके बाद मेरे चीखने पर गांव के कुछ लोग आ गए भागते हुए गांव के कुछ लोगों ने देखा भी भागते हुए उसने धमकी दी अगर कुछ बताओगी तो जान से मार डालेंगे। हैवानियत का शिकार हुई बच्ची किसी तरह घर पहुंची। इस हालत में बिटिया को देखकर मां के होश उड़ गए, बच्ची का फ्रॉक खून से सना हुआ दिखा। थाने में इसकी सूचना दी गई तो थाने के दरोगा ने मामले में समझौता करने के लिए दबाव बनाकर झूठा बयान ले लिया कि कुछ भी नहीं हुआ है मारपीट का मामला था।
सच्चाई को सामने लाने के लिए पीड़िता की मां ने मेडिकल परीक्षण के लिए अंबेडकर नगर एसपी से मांग की है। बच्ची के साथ रेप की घटना क्षेत्र में आग आग की तरफ फैल गई।
.
