रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
पांच दिवसीय मध्य प्रदेश प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत 22 अक्टूबर मंगलवार को अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष बेंगलुरु निवासी श्रीमती प्रेमाबेन गांधी मुथा, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती संगीता पोरवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती रुचि जैन, राष्ट्रीय सहमंत्री श्रीमती विजया मोदी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती किरण मेहता सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी का मेघनगर में आगमन हुआ। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य में मेघनगर की श्रीमती सुनीता मुथा श्रीमति अनीता रूनवाल भी उपस्थित रही। महिला परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी के आगमन को लेकर स्थानीय परिषद परिवार एवं श्री संघ में अपार उत्साह देखने को मिला।
सर्वप्रथम पदाधिकारी ने चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य साध्वीजी भगवंत श्री तत्वलताश्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा-4 के दर्शन वंदन का लाभ लिया पश्चात, महिला परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का आत्मीयता के साथ श्रीसंघ, ट्रस्ट एवं परिषद परिवार द्वारा स्वागत किया गया, तो वहीं राष्ट्रीय पदाधिकारी द्वारा नगर में चल रही 10 दिवसीय भद्रतप आराधना के तपस्वियों का बहुमान किया गया।
नवनियुक्त महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता मनोहरलाल कावड़िया द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया, पश्चात राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा पूज्य साध्वीजी की निश्रा में महिला परिषद शाखा मेघनगर के नवनियुक्त पदाधिकारी को शपथ ग्रहण करवाई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती कावड़िया एवं महामंत्री श्रीमती लोढ़ा का बैच लगाकर दायित्व ग्रहण करवाया गया।
शपथ ग्रहण के बाद समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमाबेन गांधी मुथा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, संघ एवं समाज में मातृशक्ति भी अपना अहम योगदान समाज उत्थान में प्रदान कर सके और महिला सशक्तिकरण के इन भावों के साथ पुण्य सम्राट ने महिला परिषद की स्थापना की थी, हम पुण्य सम्राट के उन भावों को आत्मसात कर परिषद के चारों उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक बनने का प्रयास कर पुण्य सम्राट के चरणों में अपनी भावांजलि अर्पण कर रहे हैं।
महिला परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती संगीता पोरवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, परिषद के चारो उद्देश्यों में धार्मिक शिक्षा प्रचार प्रसार में महिला परिषद द्वारा पुण्य सम्राट सूत्रज्ञान अभियान भारत भर की शाखाओं में चलाया जा रहा है। जिसमें बढ़ चढकर बच्चो द्वारा भाग लिया का रहा है, तो वही स्नात्र शंखनाद के माध्यम से भारत भर में महिला द्वारा स्नात्र पूजन याद कर, पूजा पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
महिला परिषद राष्ट्रीय पधाधिकारी की उपस्थिति में मेघनगर महिला परिषद का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें 58 सदस्यों ने वर्ष 2024-25 की सदस्यता ली। सदस्यों को रसीद प्रदान करते हुए सदस्यता दिलाई गई। वही पाठशाला के बच्चों से सूत्र पूछे गए एवं समस्त बच्चों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई एवं पाठशाला संचालिकाओं का भी स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में श्रीसंघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा, ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर चोरडिया, नवयुवक परिषद अध्यक्ष देवेंद्र जैन, तरुण परिषद अध्यक्ष रवि गोलू जैन, बालिका परिषद सहित परिषद परिवार और श्रीसंघ के पदाधिकारी और सम्माननीय सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रजत कावड़िया द्वारा किया गया, आभार महिला परिषद महामंत्री अलका लोढ़ा ने माना।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.