मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मुमताज़ महल फेस्टीवल के संयोजक शहजादा आसिफ़ ख़ान गौरी की शरीक ए हयात, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर डॉक्टर वासिफ यार ख़ान, फिल्म डायरेक्टर तबरेज़ खान एवं इंटरनेशनल मॉडल फरहान खान की माताश्री, राष्ट्रीय लीनेस क्लब उड़ान बुरहानपुर की फाउंडर अध्यक्ष एवं डिस्टिक ट्रेजर श्रीमती रफ़त आसिफ़ ख़ान का एक आंख का मुंबई में कांटेक्ट लेंस का सफल ऑपरेशन 10/10/2024 को संपन्न हुआ है। उनका यह ऑपरेशन डॉक्टर शिल्पा देशपांडे ने संपन्न किया है। ऑपरेशन के बाद श्रीमती रफत आसिफ खान अपने इंटरनेशनल मॉडल बेटे फरहान खान के जोगेश्वरी स्थित निवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रही है। श्रीमती रफत आसिफ खान स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद चिकित्सक की सलाह अनुसार आगामी दिनों में बुरहानपुर लोटेंगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.