रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

10 दिनों तक बड़ी धूमधाम से बाबा गणेश जी की पूजा अर्चना की गई नगर के कई समाजसेवी उद्योगपति एवं धर्म प्रेमी जानते ने महाआरती का लाभ लिया। जिसमें समाजसेवी सुरेश चंद्र जैन, अनिल दुबे जनक भाई, विनोद बाफना, एसडीएम मुकेश सोनी, थाना प्रभारी वड़खडे, रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, नगर नागरिक एवम ग्रुप के सदस्यो ने सहभागिता की गोकुल के राजा का विसर्जन के लिए बड़ी धूमधाम नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ अनास नदी पहुंचे जहां समिति के सदस्यों ने महा आरती की जिसमें अभिनंदन जैन, हार्दिक जैन, राजा बृजवासी, निखिल बृजवासी, अक्षय जैन,विनायक श्रीवास, प्रियस पडियार, कौशल सोनी, पिंटू बृजवासी, हर्षित, ध्रुव ओझा आदी उपस्थित थे।
