मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी एवं उर्दू राब्ता कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में 17वां मेघावी छात्र और एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन एमएएस के ज़िला अध्यक्ष सैय्यद जुज़र अली की कनविनरशिप में रविवार दिनांक 18/8/2024 को मोमिन जमात खाना बुरहानपुर में मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ़ अज़ीज़ की सदारत में संपन्न हुआ, जिसमें 100 से अधिक छात्र एवं छात्राओं को ट्रॉफी सर्टिफिकेट से सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के जलगांव की लोकप्रिय सामाजिक शैक्षणिक शख्शियत अलहाज अब्दुल करीम सालार, बुरहानपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर रमेश कापड़िया, मुश्ताक मलिक साहब सनावद, हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के प्रैक्टिसिंग एडवोकेट मनोज अग्रवाल, सेवानिवृत शिक्षक अलहाज मास्टर अमीन अंसारी, मास्टर अलहाज फजलुर्रहमान, मोहम्मद यूसुफ पुरेदार को उनकी सामाजिक गतिविधियों के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साजिद कुरैशी भोपाल, बुरहानपुर के पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी, सामाजिक कार्यकर्ता हाजी वाजिद इकबाल, जिला वक्त कमेटी बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट आसिफ जे शेख, मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम अंसारी उर्फ़ पापा सेठ,फहीम हाशमी, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा ज़िला अध्यक्ष अज़हर उल हक़, भाजपा नेता अमित मिश्रा, नेत्र सर्जन डॉक्टर प्रशांत कोयटे ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों की प्रतिभाओं को सराहाते हुए छात्र एवं छात्राओं का मार्ग दर्शन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन बुरहानपुर के प्रसिद्ध शायर शऊर आशना ने किया। आयोजन समिति की ओर से मसूद रियाज, अताउल्लाह खान, सोहेल अहमद,आलम नशतरी, इकबाल कौसीन, अजहर हुसैन, अकरम पठान, हिकमत मुकादम, मजहर इस्लाम, तनवीर अली एवं अन्य साथी गण उपस्थित थे। समिति के जनरल सेक्रेटरी मुशर्रफ़ खान ने आभार व्यक्त किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.