वात्सल्य ग्राम में चिंतक भानु प्रताप शुक्ला की जयंती पर राष्ट्र चिंतन दिवस समारोह सम्पन्न | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

वात्सल्य ग्राम में चिंतक भानु प्रताप शुक्ला की जयंती पर राष्ट्र चिंतन दिवस समारोह सम्पन्न | New India Times

पूर्व राज्यसभा सांसद एवं देश के महान चिंतक लेखक पत्रकार स्वर्गीय भानु प्रताप शुक्ला की जयंती को वात्सल्य ग्राम में राष्ट्र चिंतक दिवस के रूप में मनाया गया। वात्सल्य ग्राम के निर्माण में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले देश के महान चिंतक एवं राष्ट्रवादी पत्रकारिता के पर्याय वरिष्ठ पत्रकार साकेत वासी भानु प्रताप शुक्ल जी के जयंती समारोह को समविद गुरुकुलम् गल्र्स सैनिक विद्यालय वृन्दावन  में राष्ट्र चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया।

स्कूल की संरक्षिका एवं वात्सल्य मयी अधिष्ठात्री परम पूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी के श्री चरणों में श्रद्धा भाव के साथ प्रणाम समर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विजय त्रिपाठी (जयंतु हिन्दु विश्व पत्रिका – संपादक) साथ पत्नी श्रीमती रमन त्रिपाठी एवं एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट के साथ विद्यालय डायरेक्टर नूतन चंद्रा प्राचार्या श्रीमती कल्याणी दीक्षित ने माँ वीणावादिनी वागेश्वरी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर साकेत वासी श्री भानुप्रताप शुक्ल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।

तत्पश्चात् एजूकेशन डायरेक्टर  ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पटका व स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन, सम्मानित किया। विजय कुमार त्रिपाठी  ने शहीद स्मृति समिति के संस्थापक डॉ. प्रेम कुमार शुक्ल एवं अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद के संस्थापक नित्यानंद शर्मा का पटका व स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया । राष्ट्र कवि डॉ उमा शंकर राही ने श्री भानु प्रताप जी के बालपन का चित्रण करते हुए  बताया कि वे बचपन से ही अध्ययन शील रहे तथा पत्रकारिता के अंकुर बचपन में ही फूट चुके थे।

मुख्य अतिथि विजय  कुमार त्रिपाठी ने भानु भइया के सानिध्य का वर्णन करते हुए कहा कि वे पांचजन्य नामक पत्रिका के संपादक के साथ  प्रबल, प्रखर शब्दों के सिपाही थे डॉ कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट ने  विमोचन किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर  रमेश चंद्र शर्मा, चंद्रपाल सिंह पोनियां ( पूर्व सैल टैक्स अधिकारी) त्रिभुवन शर्मा (अधिवक्ता दिल्ली हाई कोर्ट), समस्त शिक्षक/शिक्षिका वरिष्ठ हिन्दी शिक्षक श्रीमती गीता शर्मा, धनंजय मिश्रा के निर्देशन में  छात्रा प्रतिष्ठा एवं प्रकृति ने समारोह में मंच का संचालन किया। प्रधानाचार्य डॉ कल्याणी दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया।

By nit