पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

सेवानिवृत शिक्षक का किया सम्मान धार कलेक्टर एवं एसपी हुए सम्मिलित, कार्यक्रम में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश जी अग्रवाल धार सहायक आयुक्त श्री ब्रजकांत शुक्ल जी धार जनपद सीईओ मनीषा जी शिंदे धार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह जी मेडा धार जिला भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज जी सोमानी बदनावर नगर परिषद के जनप्रतिनिधि शेखर जी यादव अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी सेवानिवृत शिक्षक मणि शंकर परमार का शाल श्रीफल से सम्मानित किया एवं स्कूल प्रांगण पर वृक्षारोपण कर इस सेवानिवृत्ति को याद गार करने के लिए सभी ने पौधे लगाए। इस अवसर पर केसुर संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित थे कार्यक्रम के पश्चात श्री परमार सर को बग्गी में बैठा कर नगर भ्रमण कराया गया जिसका पूरे नगर भर लोगो ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जिससे पूरा वातावरण भावपूर्ण हो गया बग्गी के आगे आगे बालिकायें और उनका पूरा परिवार साथ चल रहा था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.