जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
थाना जहांगीराबाद से किया गया पैरा मिलेट्री फोर्स एवं थाना जहांगीराबाद स्टॉफ का फ्लेग मार्च, जिसमें डीसीपी जोन-01 श्रीमती प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में अति.पुलिस उपायुक्त श्रीमति रश्मि अग्रबाल दुबे, एसीपी श्री सुनील श्रीवास्तव, थाना प्रभारी जहांगीराबाद मय स्टॉफ के फ्लेग मार्च डी मार्ट से प्रारंभ होकर, ऐशबाग रोड, दुर्गा चौक, बरखेडी पुलिस चौकी के सामने से होकर एक्सट्राल तिराहा, चिकलोद रोड, जिन्सी पुलिस चौकी, चर्च रोड, शब्बन चौराहा होते हुये लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ।
दिनांक 18.10.2023 को भोपाल शहर में आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने एवं रंगपंचमी, रमजान का त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमति प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में अति. पुलिस उपायुक्त जोन- 1 श्रीमति रश्मि अग्रवाल दुबे एवं एसीपी जहांगीराबाद, थाना प्रभारी जहांगीराबाद व थाना स्टाफ को लेकर फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च में पैरा मिलेट्री फोर्स एस.एस.बी के जवानों की टुकड़ी सहित स्थानीय थाना स्टाफ का बल शामिल था। फ्लैग मार्च डी मार्ट से प्रारंभ होकर, ऐशबाग रोड, दुर्गा चौक, बरखेडी पुलिस चौकी से, एक्सट्राल तिराहा, चिकलोद रोड, जिन्सी पुलिस चौकी, चर्च रोड, शब्बन चौराहा, होते हुये लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.