मदरसे में सालाना जलसा इस्लाहे ऐ मासरा का प्रोग्राम किया गया आयोजित | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

मदरसे में सालाना जलसा इस्लाहे ऐ मासरा का प्रोग्राम किया गया आयोजित | New India Times

देवरी नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के संजय नगर स्थित मदरसा सिद्धिकिया उमर बिन खत्ताब में पढ़ने वाले क्षात्रों (बच्चों) के हिफ्ज कुरान व हाफिज बनने पर जलसा इस्लाहे ऐ मासरा प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज देवरी नगर की जामा मस्जिद से बाइक रैली जुलूस निकाला कर किया गया, जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए संजय नगर मदरसा मस्जिद पहुंचा जिसमें भोपाल से तशरीफ़ लाए जमीअत उलमा ए हिंद कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद अहमद खान साहब,मुफ़्ती मु. युसूफ साहब मण्डी बामोरा,मुफ़्ती मु. मुस्तफा साहब राहतगड़, मौलाना कोषर साहब, मौलाना अहमद साहब राहतगड़, मौलाना मु.जमाल साहब गैरतगंज,कारी मुहम्मद असद साहब सागर,एवं अन्य सभी उलेमा हजरतों ने शिरकत फरमाई, जिनका नगर में जगह-जगह फूल बरसा कर एवं फुल मलाऐ पहनाकर स्वागत (इस्तकवाल) किया गया एवं जुलूस में चल रहे बाइक पर सवार मुस्लिम युवक नौजवानों ने अल्लाह की शान में एवं अपने मुल्क हिंदुस्तान के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए इसके बाद संजय नगर स्थित मदरसे में जुलूस का समापन किया गया।

मदरसे में सालाना जलसा इस्लाहे ऐ मासरा का प्रोग्राम किया गया आयोजित | New India Times

मगरिब की नामाज के बाद जलसा इस्लाहे ऐ मासरा प्रोग्राम का आगाज हुआ। जिसमें देवरी नगर व आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के छोटे-बड़े बुजुर्ग सभी लोग शामिल हुए, जिसमें मदरसा उमर बिन खत्ताब के बच्चों ने कुरान ए पाक के मुताबिक जिंदगी गुजारने के लिए अल्लाह पाक के उसूलों और नियमों को लोगों के सामने प्रस्तुत किया। एवं बच्चों के द्वारा स्टेज पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए अच्छे और बुरे कर्मों का फल अल्लाह कैसे देते हैं यह भी लोगों को बतलाया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा अलग-अलग मसलों पर दिनी मालूमात की तालीम का जिक्र खूबसूरत अंदाज में किया गया एवं नातेपाक सुनाई गई, जिसके लिए उपस्थित लोगों द्वारा प्रस्तुति देने वाले बच्चों की हौसला अफजाई की गई एवं (काफी सराहना की गई) इसके बाद बाहर से तशरीफ़ लाऐ सभी उलेमा हजरतों ने दीन इस्लाम पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने बयानात फरमाए एवं भोपाल से तशरीफ़ लाए।

मदरसे में सालाना जलसा इस्लाहे ऐ मासरा का प्रोग्राम किया गया आयोजित | New India Times

जमीयत उल्माऐ हिन्द कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद अहमद खान साहब ने बयान फरमाते हुए संचालित मदरसों पर प्रकाश डाला एवं मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा पर विस्तार पूर्वक समझाईस देते हुए लोगों को दीन इस्लाम के महत्व को बताया एवं बुराइयों से एवं बुरे कामों से बचने एवं अच्छाइयों को जिंदगी में उतारने और अच्छे कार्य के साथ जिंदगी गुजारने के लिए लोगों को समझाएं दी। इसी दौरान मदरसा में पढ़ने वाले हाफिजे कुरान हुए सभी बच्चों की हौसला अफजाई की गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रोग्राम के समापन पर मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद अहमद खान साहब ने दुआ ए खास फरमाई जिसमें मुसलमान और हिंदू भाइयों के बीच अमन चैन भाईचारा कायम रहने एवं मुल्क हिंदुस्तान की हिफाजत और तरक्की के लिए दुआएं मांगी गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का कार्यक्रम के आयोजक एवं मदरसा संजलाक मुहम्मद हाफिज सईद साहब ने सभी का शुक्रिया अदा (आभार व्यक्त किया), कार्यक्रम में देवरी नगर के जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया भी शामिल हुए जिनका मुस्लिम समाज के द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित उलेमा हजरातों का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया, वही मुस्लिम कमेटी की ओर से अध्यक्ष प्रतिनिधि से कब्रिस्तान निर्माण के लिए नगर में आसपास शासकीय जमीन आवंटित कराने की मांग रखी गई जिस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए इस मांग पर विचार करने एवं पूरा करने का आश्वासन दिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading