रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

जिले की एक मात्र संस्था जो मानव सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहती है।
उनकी निस्वार्थ सेवा के चर्च आम है
रोटरी क्लब अपना मेघनगर की उपलब्धि हमारे क्षेत्र की खडी भाषा में (पादरी के दवाखाने) मेघनगर के प्रसिद्ध सभी सुविधाओं से लेश नगर का जीवन ज्योति हॉस्पिटल में जर्मनी के डॉक्टरों की टीम के द्वारा प्लास्टिक सर्जरी शिविर समय-समय पर लगाकर बड़े-बड़े नि:शुल्क ऑपरेशन करना, चिकित्सा उपकरण बैंक के माध्यम से घर पर उपचारत मरीजों को उपकरण सेवा इस तरह के कई बड़े-बड़े स्थाई प्रकल्प के जरिए अनेक सेवाएं दी जा रही है।
मेघनगर रोटरी क्लब अपना की इन्हीं उपलब्धियां के लिए मंडल 3040 के वर्ष 2024 – 25 के गवर्नर महानगर इंदौर से अनीश मलिक साहब ने रोटरी क्लब अपना मेघनगर के समाजसेवी सदस्य भरत भाई मिस्त्री को 2024 -25 के लिए रोटरी मंडल 3040 का जनरल सेक्रेटरी के पद का एक ओर (तगमा) स्टार देकर जनरल सेक्रेटरी के पद से नवाज़ा है।
साथ ही रोटरी क्लब अपना मेघनगर के वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन समाजसेवी श्रीमती चंदनबाला शर्मा (बबली दीदी) को डिस्टिक सेक्रेट्री जोन 1 के पद का एक ओर (तगमा) स्टार देकर डिस्टिक सेक्रेट्री के पद से नवाज़ा गया है।
झाबुआ जिले के मेघनगर के दोनों रोटेरीयन पद अधिकारियों को एक और ज़िम्मेदारी के पदों से नवाजे जाने पर इष्ट मित्रों परिजनो एवं रोटेरीयन साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है साथ ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं एवं बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.