रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, मुकेश नेमा उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता संभाग इंदौर के मार्गदर्शन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ श्रीमती बसंती भुरिया, के निर्देशन में 21अक्टूबर को पूरे जिले में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1) (क), (च) व 34(2) के कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गए।

प्रकरणों में 268 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा, 3.6 बल्क लीटर देशी शराब, 466 बल्क लीटर बियर अंग्रेजी शराब जप्त की गई तथा लगभग 3850 किलो ग्राम महुआ लाहन सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। जप्त मदिरा व लहान का अनुमानित बाजार मूल्य 5,82,340 रुपये है।