शासकीय राशि का गबन व भ्रष्टाचार की जिला पंचायत सीईओ से की शिकायत | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

शासकीय राशि का गबन व भ्रष्टाचार की जिला पंचायत सीईओ से की शिकायत | New India Times

जुन्नारदेव ग्राम पंचायत मोहगांव किशन के ग्रामीणों ने बीते दिनों जिला पंचायत सीईओ का एक ज्ञापन देकर अवगत कराया कि उनके ग्राम उमरघोड में कलंक के घर से सतपुरिया नाला तक 15 वित्त आयोग मद से 50 मीटर सीसी सड़क का निर्माण स्वीकृत कराया गया था जिसकी लागत 157000 है। लेकिन निर्माण कार्य स्थल पर कोई सामग्री स्टॉक नहीं है और उक्त निर्माण कार्य पर खर्च बताकर 132000 15 दिन पहले सरपंच सचिव द्वारा किसी शिवम ट्रेडर्स और सांई कृपा ट्रेडर्स का बिल लगाकर आहरण की। टैग उक्त कार्य स्थल का न होकर सरपंच के घर के पास से कराया गया है। बताते चलें कि सरपंच के घर के पास से पूर्व से ही सांसद निधि से सीमेंट कांक्रीट सड़क प्रगतिरत है।समलू के घर से जीएसबी मार्ग तक संसद निधि मद की सीसी रोड़ उमरघोड़ खुर्द में बगैर मटेरियल टेस्टिंग कर निर्माण कार्य किया जिसमें घटिया स्तर की रेत गिट्टी उपयोग की वही वायब्रेंट का इस्तेमाल नहीं किया ऐसे आरोप ग्राम वासियों ने लगाकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

इनका कहना है

उक्त रोड का निर्माण कार्य कराया जा चुका है। आपसी खींचतान ओर द्वेष भावना के चलते ग्राम के कुछ विरोधी
आरोप लगा कर छवि धूमिल कर रहे है। गबन ओर भ्रष्टाचार की शिकायत निराधार है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d