मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव ग्राम पंचायत मोहगांव किशन के ग्रामीणों ने बीते दिनों जिला पंचायत सीईओ का एक ज्ञापन देकर अवगत कराया कि उनके ग्राम उमरघोड में कलंक के घर से सतपुरिया नाला तक 15 वित्त आयोग मद से 50 मीटर सीसी सड़क का निर्माण स्वीकृत कराया गया था जिसकी लागत 157000 है। लेकिन निर्माण कार्य स्थल पर कोई सामग्री स्टॉक नहीं है और उक्त निर्माण कार्य पर खर्च बताकर 132000 15 दिन पहले सरपंच सचिव द्वारा किसी शिवम ट्रेडर्स और सांई कृपा ट्रेडर्स का बिल लगाकर आहरण की। टैग उक्त कार्य स्थल का न होकर सरपंच के घर के पास से कराया गया है। बताते चलें कि सरपंच के घर के पास से पूर्व से ही सांसद निधि से सीमेंट कांक्रीट सड़क प्रगतिरत है।समलू के घर से जीएसबी मार्ग तक संसद निधि मद की सीसी रोड़ उमरघोड़ खुर्द में बगैर मटेरियल टेस्टिंग कर निर्माण कार्य किया जिसमें घटिया स्तर की रेत गिट्टी उपयोग की वही वायब्रेंट का इस्तेमाल नहीं किया ऐसे आरोप ग्राम वासियों ने लगाकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
इनका कहना है
उक्त रोड का निर्माण कार्य कराया जा चुका है। आपसी खींचतान ओर द्वेष भावना के चलते ग्राम के कुछ विरोधी
आरोप लगा कर छवि धूमिल कर रहे है। गबन ओर भ्रष्टाचार की शिकायत निराधार है।