पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी दिवस के अवसर पर महिला सवास्थ्य शिविर का आयोजन | New India Times

अरशद आब्दी, झांसी ( यूपी ), NIT; ​

झांसी नगर में आज अंदर उन्नाव गेट ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी दिवस वर्ष पर महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती सावित्री कुशवाह बुंदेलखंड क्षेत्रीय मंत्री ज़िला प्रभारी एवं पूर्व पार्षद कनक शिवहरे प्रदेश कार्य समिति सदस्य ज़िला मोर्चा, सुमन पुरोहित अधिवक्ता महिला मोर्चा एवं आशा सोनी, उर्मिला पटेरिया चित्रा सिंह, गिरजा तिवारी, रीता वर्मा, रजनी सेंगर इत्यादि मौजूद रहीं। ​पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी दिवस के अवसर पर महिला सवास्थ्य शिविर का आयोजन | New India Timesइस शिविर में लैब टेक्नीशियन शशिकान्त गौतम, फर्मासिस्ट चंदेल सिंह यादव एवं स्टाफ नर्स रचना पाल कांति यादव, सरिता यादव ,फर्मासिस्ट पवन कुमार, वार्ड बुआय ब्रजेश, सरिता देवी, स्वीपर चौकीदार भूपेंद्र, एएनएम राधिका यादव एवं मुख्य रूप से झांसी महिला चिकित्सालय से आई डॉक्टर रेनु तरैया, सी एम ओ, आईसी एवं डॉक्टर रामस्वरूप श्रीवास्तव मौजूद रहे।​​पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी दिवस के अवसर पर महिला सवास्थ्य शिविर का आयोजन | New India Timesनगर की इमलीपूरा आशा स्टाफ भी मौजूद रहा जिसमें आशाओं ने भी बढ़ चढ़ कर समाज के इस काम में सहयोग किया, जिनमें दुर्गेश नन्दनी, खुशबू ,साधना, उर्मिला, रचना खटीक, ऊषा, सावित्री कुशवाह शांति आदि ने महिला स्वास्थ परीक्षण शिविर में अपना योगदान देकर साबित कर दिया कि आशा भी किसी डॉक्टर से कम नहीं होती हैं, वही निवासी उन्नावगेट मोहनीश कुमार साहू भी अपना भरपूर सहयोग दिया।पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी दिवस के अवसर पर महिला सवास्थ्य शिविर का आयोजन | New India Timesइस महिला सवास्थ्य परीक्षण में खून की जांच,  हिमोगीलोबिन, डायरिया, काला पानी,  चिकन गुनिया, बेबी वेट गर्भवती महिलाओं की जांच इत्यादि जांचे निःशुल्क की गई एवं बीमारी के अनुसार सलाह और दवाएं वितरीत कीईगई, जिसमें करीब 400 से 500 मरीज़ों ने अपने चेकअप के साथ दावा प्राप्त किया। श्रीमती सावित्री कुशवाह बुंदेलखंड क्षेत्रिय मंत्री ज़िला प्रभारी एवं पूर्व पार्षद की सरहाना अंदर उनावगेट, बाहर उनावगेट, अलिगोल, मेवतीपुरा के निवासी करते हुए नज़र आये।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading