रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

इंदौर वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय बैठक इंदौर में एक निजी होटल में उत्साह पूर्ण संपन्न हुई बैठक में इंदौर प्रदेश कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के निर्देशन में महासम्मेलन द्वारा साल 2023-24 में की जाने वाली सभी कार्यों की विवेचना की गई बैठक में प्रदेश महामंत्री महेश माहेश्वरी संभागीय अध्यक्ष विनोद बाफना विभिन्न जिलों से आए अध्यक्ष मौजूद थे।
वैश्य महासम्मेलन कार्यकारी में बैठक में आने वाले कार्यों की विवेचना करते हुए प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने बताया कि हम तहसील स्तर पर महासम्मेलन को आगे ले जाकर नई नीतिबद्ध कार्य को संपन्न करेंगे वह तहसील स्तर पर कार्य समितियां बनाकर वैश्य भाई बहनों के लिए सुरक्षा वह 2 अक्टूबर को चेतना रैली के माध्यम से समाज को अग्रिम स्तर पर ले जाने की कोशिश करेंगे जिसमें समाज के सभी तक के लोगों को फायदा मिल सके महिला इकाइयों द्वारा भी अपने-अपने जिले में व तहसीलों में प्रवास कर संगठन को मजबूत किया जाएगा
संभागीय अध्यक्ष उद्योगपति विनोद बाफना ने अपने उद्बोधन में वैश्य महासम्मेलन की शक्ति के बारे में बताते हुए संगठन को मजबूत करने का आश्वासन अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता को दिया।
बैठक में 2 अक्टूबर को चेतना रैली वह 16 सितंबर को होने वाली प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में सदस्यों को सम्मिलित होने का निवेदन किया बैठक में झाबुआ इकाई से पधारे जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया झाबुआ महामंत्री दीपेश बबलू सकलेचा युवा मोर्चा इकाई जिला अध्यक्ष प्रवेश कटारिया आदि मौजूद थे।