अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
थाना गौतम नगर की पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर को गिरफ़्तार कर दो मोटर साइकिल व एक्टीवा कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये का मसरूका बरामद करने में सफ़लता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार 19.08.2023 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर रेशम केंद्र गोल घेरे के पास से दो नाबालिग़ बालकों (विधि उल्लघंन बालक) को मय मोटर सायकिल बजाज पलेटिना MP04-QT -7168 के अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की विधि उल्लघंन बालकों के द्वारा वाहन मो.सा. को तीन दिन पहने आरिफ नगर मस्ज़िद के पास से चोरी करना स्वीकार करने व अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम लेख कर थाना गौतम नगर के अपराध क्र. 397/23 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर सायकिल बजाज पलेटिना MP04-QT -7168 को जप्त किया तथा विधि उल्लघंन बालकों के मेमोरेण्डम के आधार पर फूटा मकबरा गली न.02 के पास से थाना गौतम नगर के अपराध क्र. 241/23 धारा 379 भादवि में चोरी गई मो.सा. टी.वी.एस. स्टार सिटी एम.पी.04 एम.एन. 6433 तथा थाना हनुमानगंज भोपाल के अ.क्र. 298/23 धारा 379 भादवि में चोरी गई एक्टीवा एम.पी.04 एस.जे.9291 को इस्तगासा क्र.01/23 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि में जब्त की गई।
थाना प्रभारी निरी. शैलेष कुमार मिश्रा, सउनि अजीज खांन, प्रआर.2921 विश्वजीत भार्गव, प्रआर. 2130 महेंद्र सिहं राजपूत, आर. 1263 सौरभ सिहं राजावत आर.3441 विनोद नागर का सराहनीय कार्य रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.