मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
नेपानगर में रविवार 06 अगस्त 2023 को वर्चुअली आयोजित गरिमामय कार्यक्रम एवं उसकी सफ़लता के लिए खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के निज सचिव नरेंद्र शिंदे ने भुसावल मध्य रेलवे की डीआरएम मैडम का आभार माना है। उन्होंने कहा कि आज (रविवार) आपके रेल मंडल के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नेपानगर रेलवे स्टेशन के भूमिपूजन में कार्यक्रम बहुत उत्साह एवम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, जिसमें खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, पूर्व विधायक एवम मंडी बोर्ड की उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, बुरहानपुर पुलिस नवागत कप्तान देवेंद्र पाटीदार, ज़िला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को,नेपानगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटिल, नेपानगर मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान के संग मंच साझा किया।
वर्चुअली कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अर्पित गुढ़गे, जिनका सफल मार्गदर्शन सभी को मिला, इनके नेतृत्व में सर्वश्री निलेश वाथो (डीसीआई खंडवा), सुनिल गुप्ता (टी आई खंडवा), एन.के.शर्मा (Dy.SM(COM), नीरज सोनी (LOW NPNR), श्रीकांत सूर्यवंशी (WI BSL), योगेश गुप्ता (CRS KNW), वी.जी.वर्मा (CPS KNW), एन.पी.सुरागे (SSE TEL KNW), डी.एस.कोराब (SSE TEL KNW),आर.सी.मीना (SSE ELECT(G)KNE), ए.एस.नागवंशी (SM NP NR), इस के साथ विगत 5 दिनों से सारी व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाकर अंतिम दिन सुंदर मंच संचालन का समा बांधने वाले बुरहानपुर मध्य रेलवे के अधीक्षक कॉमरेड पुष्पेंद्र कापड़े के सराहनीय योगदान के लिए इन सब के साथ माननीय सांसद श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल ने आपके कर्मचारियों के साथ सभी अमृत स्टेशन का सफल संचालन किया है। इसलिए आपको भी अभिनंदन करते हुए धन्यवाद दिया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.