दरियादिल मुंबईकर ग्रुप ने दिव्यांग बच्चों को अपना हुनर दिखाने के लिए इंफिनिटी मॉल मलाड में एक शानदार कार्यक्रम का किया आयोजन | New India Times

साबिर खान, मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

दरियादिल मुंबईकर ग्रुप ने दिव्यांग बच्चों को अपना हुनर दिखाने के लिए इंफिनिटी मॉल मलाड में एक शानदार कार्यक्रम का किया आयोजन | New India Times

दिव्यांग बच्चे जिनकी दुनिया केवल उनके घर तक ही सीमित थी और इन बच्चों की सेवा में उनके माता पिता ने अपने सपनों को दबा कर पूरा जीवन उन पर न्यौछावर कर दिया। दरियादिल मुंबईकर ग्रुप ने ऐसे दिव्यांग बच्चों के नाम एक शाम कर दी और उन बच्चों ने कमाल कर दिखाया। इन्हीं दिव्यांग बच्चों ने अपनी विभिन्न कला से Dance, Singing, Fashion Show और नीत नए कलाओं का प्रदर्शन करके Guest और Audience को आनंद विभोर कर दिया। कार्यक्रम की शोभा चीफ गेस्ट दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान, मशहूर संगीतकार दिलीप सेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय एल. दुबे, धडक कामगार यूनियन अध्यक्ष अभिजीत राणे, भारतीय विश्वकर्मा जनहित सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्वला विश्वकर्मा, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिती की उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष रुपल आर. सिंह, प्रिंस विश्वकर्मा और बानी देवसानी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। दरियादिल समूह द्वारा शपथ ग्रहण हुआ। उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और दर्शकों के द्वारा राष्ट्रगीत से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। दिव्यांग बच्चों को इतना प्रोत्साहन मिला की उनके माता पिता के आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। ये बच्चों का सौभाग्य है कि उन्हें अतिथियों का कीमती समय और आशिर्वाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में अरविंदर सिंह (SA RE GA MA PA JUDGE), बी एन तिवारी, राम कुमार पाल, हार्दिक हिंदुयाजी, शशिकांत शाह, एडवर्ड परेरा, किशन लोखंडे, दीपक जैन, जिग्ना झावेरी, किरण पटेल, धवल चावड़ा (एंकर) आदि लोगों को सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। बच्चों का हुनर और टैलेंट देख कर सभी ने बहुत सराहना की और आशिर्वाद के रूप में आर्थिक सहयोग दिया और कई लोगो ने अपने उज्जवल भविष्य के लिए नई जगह देने का वादा किया। इन दिनों बच्चों से एक सीख मिली है कि अपनी कमजोरियां नहीं अपने हुनर पर भरोसा करें। दरियादिल मुंबईकर ग्रुप की अर्चना देशमुख की दिलशाद एस. खान ने तारीफ करते हुए कहा कि अर्चना देशमुख ने यह दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यक्रम रखा है जो कि कबिले तारीफ है, हर कोई कार्यक्रम रखता उसमें मॉडल और स्टारों को बुलाता मगर अर्चना देशमुख ने शानदार तरीके से एक अलग ही कार्यक्रम करके मिसाल कायम कर दिया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर हर कोई अर्चना देशमुख का तारीफ किया। दिलशाद एस. खान ने कहा कि अर्चना देशमुख ने यह कार्यक्रम पहली बार किया है, अर्चना देशमुख को मैं हमेशा ऐसे अच्छे कामों के लिए सपोर्ट करता रहूंगा और साथ ही उनके कामों के लिए मैं आधी रात को भी खड़ा रहूंगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading