मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस ने जाग्रत आदिवासी दलित संगठन के सक्रिय सदस्य, जो वर्ष 2021 के सितंबर माह में रेणुका फॉरेस्ट डिपो में डकैती डालकर शासकीय जप्ति में रखा ट्रेक्टर लूटकर ले गए थे,ऐसे 11 आरोपियों को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना दिनांक 23/09/2021 को आरोपीगण जागृत दलित आदिवासी समाज के झण्डे लेकर ग्राम डवाली के 40-50 लोगो द्वारा दिन के करीब 1 बजे फारेस्ट डिपो कार्यालय मे खकनार बीट से जप्ती में खड़े मेसी ट्रेक्टर क्रमांक MP.68.A. 2779 को फारेस्ट के कर्मचारीगणो के कार्य में बाधा व भय में डालकर लूट करके ले गए थे। जिस पर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 669/21 धारा 147, 149, 353, 384 बढ़ाने धारा 395 आईपीसी का दर्ज किया गया था। उक्त अपराध में लालबाग पुलिस द्वारा घटना के आरोपीगण
1. मंशाराम पिता कुशल बारेला उम्र 32 वर्ष 2. रामसिंह पिता कलसिंह सस्तिया उम्र 50 वर्ष 3. बेदला पिता मुनिया बारेला उम्र 50 वर्ष 4. खुमला पिता चमार बारेला उम्र 50 वर्ष 5. बेलदार पिता भूनिया बारेला उम्र 55 वर्ष 6. भूरसिंह पिता चेंदिया बारेला उम्र 40 वर्ष 7. ओलिम पिता दूर सिंह बारेला उम्र 26 वर्ष 8. फूलचंद पिता सुखलाल बारेला उम्र 36 वर्ष 9. जव सिंह पिता गमला बारेला उम्र 23 वर्ष 10.सुरसिंह पिता हमरा बारेला उम्र 27 वर्ष 11.शिवलाल पिता सुखलाल बारेला उम्र 27 वर्ष सभी निवासी भगतबाबा फाल्या ग्राम डवाली को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपीगणों द्वारा जागृत आदिवासी दलित संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता होना बताया गया है।