मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के अंतर्गत पुलिस थाना नवेगांव थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि आवरिया के सरपंच द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गई थी जिसमें बताया गया कि नीलेश ढाकारीया और करण महलंबशी नामक व्यक्ति दोनों निवासी ग्राम पंचायत माचीघाट फर्जी पत्रकार बनकर झूठी खबरें न्यूज़ पेपर में प्रकाशित करने का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग कर रुपये की डिमांड की कर रहे हैं। जिसपर सरपंच ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। तत्काल पुलिस द्वारा एक्शन लेकर आरोपी गणों को धरपकड़ की और आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने अपराध क्रमांक 95/23 धारा 284, 34 भादवी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी गणों को अभिरक्षा में लेकर एक माइक, आईडी, दो मोबाइल दर्ज किया। आरोपी गणों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच को ब्लैकमेल किया जा रहा था जिनके पास से एक माइक आईडी प्राप्त हुई है जिस पर सत्य सत्य डॉट कॉम लिखा हुआ इसकी सूचना मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग में नहीं है। आये दिन आदिवासी अंचलों में फर्जी पत्रकार माइक, आईडी, कैमरा लटकाए घूमते और शासकीय संस्थानों में कार्यरत जैसे सरपंच, सचिव, शिक्षक, छात्रवास आश्रम अधीक्षक कर्मचारियों को खबर चलाकर कार्यवाही का भय दिखाकर अवैध धन उगाही करते हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल पहुंचा दिया गया है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *