मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रार्थी पिता की शिकायत पर कलयुगी पुत्र पर मामला अपराध क्रमांक 46/23 धारा 392, 254, 506, 501 भा द वि के अंतर्गत मामले को दर्ज कर लिया है। प्रार्थी बाप गया प्रसाद पटेल आरोपी कलंकित पुत्र विमल पटेल द्वारा मोटरसाइकिल डिस्कवर एमपी 28 एमडी 5866 और शोक संदेश के बांटे गए कार्ड बरामद किए गए। हद तो तब हो गई जब आरोपी पुत्र ने मुंडन होकर जिंदा अपने ही पिता के शोक संदेश के कार्ड बांट दिया और गांव में चर्चा फैला दिया कि मेरे बाप की मृत्यु हो गई है। पुलिस द्वारा कलंकित पुत्र को गिरफ्तार करके जेल पहुंचा दिया है।

जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के अंतर्गत पुलिस थाना माहुलझिर थाना प्रभारी तरुण मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि कलयुग पुत्र ने अपने ही जिंदा बाप के शोक संदेश बटवा दिए और बाप की मोटरसाइकिल लूट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल पहुंचा दिया है।