विशेष प्रतिनिधि, भुसावल/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

विधायक संजय सावकारे के हाथों 20 करोड़ की जलापूर्ति योजना का भूमि पूजन किया किया गया.
शहर सीमा से बाहर एवं ग्राम पंचायत के बाहर के नागरिकों को कई वर्षों से पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, इस बात का संज्ञान लेते हुए विधायक ने परियोजना के लिए अथक प्रयास किए। इस दौरान विधायक सावकरे ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक संजय सावकारे ने कहा कि नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों के बाहर बड़ी संख्या में बसे लोगों को भुसावल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के माध्यम से एक वर्ष के भीतर जलापूर्ति शुरू कर स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जायेगी।
भुसावल ग्रामीण जलापूर्ति योजना कई वर्षों से स्वीकृत थी लेकिन नगर परिषद सीमा के अंतर्गत नहीं थी और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत सीमा के अंतर्गत भी नहीं थी जिसके चलते ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था।
इस जल परियोजना का लाभ आरएमएस कॉलोनी, गुलमोहर प्रेस्टीज फेज 4, घोडेपीर बाबा के पास कॉलोनी आदि के पेयजल के लिए वरदान साबित होगा। इस मौके पर उद्यमी मनोज बियानी, विनोद बियानी, गोपाल ठाकुर, रमाकांत महाजन, देवा वाणी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।