मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर ज़िले की नावरा चौकी अंतर्गत हिवरा रोड मजार के पास नायरा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ़्तार किया है।

एसपी बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंग कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को दिनांक 28/03/2023 की मध्यरात्रि में नावरा के पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस को कल रात्रि में सूचना प्राप्त हुई थी कि हिवरा रोड मज़ार के पास कुछ लोग ग्राम नावरा स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। आरोपियों को पकड़ने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीमें बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया। पुलिस टीम सादा वर्दी में तैयार हुई, खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही सायबर सेल से तकनीकी जानकारियां इकट्ठा की गई। उनि. शशिकांत गौतम, उनि जयपाल राठौर के नेतृत्व में तत्काल दो टीमें बनाई गई। दोनों टीमों ने मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश दी। दबिश के दौरान मुखबिर के बताए स्थान हिवरा रोड मज़ार के पास बदमाश बैठे दिखे जो डकैती एवं लूट करने की योजना बना रहे थे । दोनों टीमों द्वारा एक साथ दबिश देकर उन्हे पकड़ने दौड़े तो बदमाश भागने लगे जिन्हे फोर्स की मदद से पकड़ा। उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम (1) रामलाल पिता रेमसिह जमरा जाति बारेला उम्र 32 साल (2) इलासिया पिता नंदराम भाबर जाति बारेला उम्र 23 साल (3)कैलाश पिता भाया भाबर जाति बारेला उम्र 25 साल (4) राजेश पिता जगदीश भाबर जाति बारेला उम्र 24 साल (5)नंदराम पिता भाया भाबर जाति बारेला उम्र 40 साल सभी निवासी ग्राम गोंदवाडी थाना पिपलोद का होना बताया। पकडे गये आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, 02 जिंदा करतूस, 02 कुल्हाडिया, लाठियां एवं तीन मोटर सायकल मिली जो जप्त किये गये। पुलिस द्वारा आरोपियों को डकैती की योजना बनाते समय पकड़कर उनकी डकैती की योजना को विफल किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 129/2023 धारा 399, 402 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया।

इस कार्रवाई में उनि. शशिकांत गौतम, उनि जयपाल राठौर, सउनि अजेश जायसवाल, प्रआर भरत देशमुख, प्रआर रायसिंग, प्रआर संदीप कैथवास, प्रआर मुकेश मौरे, प्रआर सुखलाल डावर, प्रआर विक्रम चौहान, सायबर सेल से आर. दुर्गेश, आर सिकदार देवडा, आर आनंद, आर सदाशिव ने सराहनीय भूमिका रही।

By nit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *