प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए चल रही तैयारियों का भोपाल कलेक्टर, डीआरएम एवं पुलिस आयुक्त ने कमलापति स्टेशन का लिया जायज़ा | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप), NIT:

प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए चल रही तैयारियों का कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया डीआरएम श्री सौरभ बंदोपाध्याय और पुलिस आयुक्त श्री हरी नारायण चारी और अन्य अधिकारियों ने रानी कमलापति स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर ने भी नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आसपास साफ-सफाई की माकूल व्यवस्था हो । इसके इलावा सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस आयुक्त श्री चारी ने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं।
डीआरएम श्री सौरभ ने बताया कि 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे । यह ट्रेन भोपाल कमलापति स्टेशन से दिल्ली के लिए चलाई जाएगी । यह मध्य प्रदेश से चलने वाली पहली बंदे भारत ट्रेन है। इसके शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री के संभावित दौरे के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को जानकारी प्राप्त की। इसके संबंध में सभी अधिकारियों ने एक साथ स्टेशन का निरीक्षण किया और आगमन और प्रस्थान के संबंध में भी जानकारी ली और अधीनस्थ अधिकारियों को इस संबंध में व्यापक दिशा निर्देश दिए।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading