गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

अकबरपुर पुलिस अदालत की तौहीन कर रही है। रज़ा हुसैन की याचिका खारिज होने के बावजूद वह पुलिस के संरक्षण में खूब घूम रहा है। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कानून व्यवस्था का डंका पीटा जा रहा है, पुलिस और सरकार इतनी चुस्त-दुरुस्त है कि छोटे-छोटे मामलों में जेल की सलाखों में डालने का काम कर रही है लेकिन अंबेडकरनगर में गंभीर धाराओं के नामित अभियुक्त रजा हुसैन निवासी अकबरपुर मोहल्ला मीरानपुर को पुलिस गिरफ्तार करने से डर रही है। पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं जबकि वो कई महीनों से बचता चला आ रहा है। डॉ गणेश कृष्ण जेटली के प्रधानाचार्य विनय कुमार ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बेखौफ बाहर घूम रहे अभियुक्त रजा हुसैन की गिरफ्तारी की मांग की है। रजा हुसैन के ऊपर मुकदमा 20 / 2020 धारा 420, 467, 468 एवं 471 थाना कोतवाली अकबरपुर में मक्कारी जालसाजी फर्जी सिग्नेचर धोखाधड़ी के संबंध में मुकदमा दर्ज है। प्रधानाचार्य ने अभियुक्त ‘रजा हुसैन’ को काफी दबंग और जालसाज व्यक्ति बताया है। दूसरी तरफ मुकदमे से संबंधित गवाहों को जान से मार डालने की धमकी देने की बात कही है जबकि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की जमानत जनपद न्यायालय अंबेडकर नगर द्वारा 20 जून 2020 को रद्द कर दी जा चुकी है। दूसरी तरफ रजा हुसैन की खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकारों को भी बेतहाशा धमकाया जा रहा है। इस मामले को ना छापने के लिए राजधानी से फोन कर दबाव बनाया जा रहा है।

By nit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *