उत्तर प्रदेश में गुटखा फैक्ट्रियां होंगी पूरी तरह बंद: सवास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह | New India Times

Edited by Sandeep Shukla;  लखनऊ, NIT;  ​
उत्तर प्रदेश में गुटखा फैक्ट्रियां होंगी पूरी तरह बंद: सवास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह | New India Times

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी में गुटखा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने जा रही है,  इस के लिए पूरे प्रदेश में सभी गुटखा फैक्ट्रियों को बंद कर दिया जाएगा।

बिहार में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने गुटखा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इसके तहत बहुत जल्द प्रदेश में लगी गुटखा फैक्ट्रियों को बंद करने की तैयारी चल रही है। शुक्रवार को नोएडा पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट सवास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार बहुत जल्द यूपी में चल रही गुटखा फैक्ट्रियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने वाली है। ​उत्तर प्रदेश में गुटखा फैक्ट्रियां होंगी पूरी तरह बंद: सवास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह | New India Timesउन्होंने बताया कि योगी सरकार ने सरकारी कार्यालयों में पहले ही गुटखा पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन अब फैसला लिया गया है कि प्रदेश से गुटखा फैक्ट्रियों को बंद कर दिया जाए। इस दौरान यूपी के स्वास्थ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और शिक्षा मंत्री गोपाल टंडन ने सेक्टर -27 स्थित ट्रामा सेंटर में 10 ऑपरेशन थिएटर और हार्ट विंग का उद्घाटन किया। 

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में टीबी रोगियों की पहचान और इस बीमारी की रोकथाम के लिए एक अभियान की शुरुआत की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक जिले में टीबी के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी को देखते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। गुटखा के विक्रय पर प्रतिबंध लगने के बाद भी दुकानों में पान मसाला व तंबाकू की बिक्री की जा रही है। अलग-अलग पाउच में पान मसाला और तंबाकू का विक्रय करने पर संबंधित निर्माण कंपनियों, विक्रय एजेंसियों और दुकानदारों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

By nit

One thought on “उत्तर प्रदेश में गुटखा फैक्ट्रियां होंगी पूरी तरह बंद: सवास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह”
  1. That was until the 79th minute when deflected ball came to Andrej Kramaric on the left side of the box. Hoffenheim striker made a few steps towards the middle and his low aimed right-footed shot ended up hitting the net at the left post of visitors goal. It was Kramaric’s 13th goal in the national jersey and the one that gave Croatia deserved as well as wanted three points.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading