अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

चालीसगांव रोड पुलिस ने यात्री से लूटपाट की वारदात का 12 घंटे में खुलासा कर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का मोबाइल और लगभग ₹400 कैश बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।

थाना प्रभारी अधिकारी धीरज महाजन ने पदभार संभालने के बाद ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा और पेट्रोलिंग शुरू की थी। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि चालीसगांव चौराहे पर उत्तर भारतीय यात्री से लूटपाट की वारदात को वसीम वडा और अन्य बदमाशों ने अंजाम दिया है। इस सूचना पर उन्होंने गुप्त तंत्र को सक्रिय किया और लूट के आरोप में वसीम ऊर्फ वडया सलीम रंगरेज, इमरान ऊर्फ बाचक्या शेख खालीद को गिरफ्तार किया और पूछताछ में संदिग्ध आरोपियों ने अपराध कबूल किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चालीसगांव रोड चौराहे पर 6 जनवरी की रात करीब एक बजे फरियादी मोहम्मद अरशद मोहम्मद अस्लम सलमानी अमेठी निवासी इंदौर जाने के लिए महामार्ग पर खड़ा था कि इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और ₹800 नगद लूट कर फरार हो गए। घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने संदिग्ध बदमाशों के फोटो स्केच दिखाए जिसके चलते पुलिस ने जांच पड़ताल कर अंबिका नगर, शब्बीर नगर क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते समय दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूट का एक मोबाइल फोन और 400 रुपये रूपये कैश जब्त किया गया।

By nit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *