3 मार्च को जलगांव में EVM भंडाफोड़ यात्रा। समूचे महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया गया मराठी भाषा गौरव दिवस | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

3 मार्च को जलगांव में EVM भंडाफोड़ यात्रा। समूचे महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया गया मराठी भाषा गौरव दिवस | New India Times

BAMCEF के अंग भारत मुक्ति मोर्चा बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से 3 मार्च को जलगांव में EVM भंडाफोड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। BAMCEF प्रमुख वामन मेश्राम के मार्गदर्शन में कश्मीर से कन्याकुमारी तक आयोजित इस यात्रा को लेकर तमाम परिवर्तनवादी तथा पुरोगामी विचारों के पक्षधर रहे बहुजन समाज में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जामनेर में वाकी सड़क पर स्थित नुक्कड़ जिसे जनभावना के तहत नामकरण कर हल्लाबोल मैदान के नाम से बुलाया जाता है उस पर MVA मवीआ के स्थानीय नेताओं की उपस्थिति में जिला बैंक की पूर्व अध्यक्ष रोहिणी खड़से के मौजूदगी में EVM को लेकर भव्य प्रबोधन संमेलन होना है। वैसे जामनेर में 30 सालों से एक भी ओपन स्टेडियम नहीं बनाया गया इसी के मलाल के चलते 2009 में जामनेर पधारी तत्कालीन UPA प्रमुख सोनिया गांधी के सभा स्थल को आम लोगों द्वारा सोनिया गांधी स्टेडियम पुकारना पसंद किया है जिसे आज भी सुना जाता है।

धूमधाम से मनाया गया मराठी भाषा दिवस

इस साल पूरे महाराष्ट्र में मराठी भाषा गौरव दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सभी स्कूलों, संस्थानों, सरकारी अस्थापनों में मराठी भाषा दिवस पर विभन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जामनेर तालुका एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित मालदाभाड़ी हाईस्कूल में छात्रों ने स्वयं स्फुर्ती से कार्यक्रम का आयोजन किया। मराठी संस्कृति के पहनावे को धारण किए कल्याणी घ्यार, प्राजक्ता पधार, प्रेरणा पालवे इन छात्राओं ने महान कवियत्री बहिणाबाई चौधरी की कविताएं प्रस्तुत की। मौके पर प्रधानाध्यापक एस आर शेकोकर, के आर महाजन, विजय सैतवाल, ए बी पाटील, नम्रता घ्यार, देवयानी बडगुजर, अश्विनी चोपड़े आदि अध्यापक मौजूद रहे।

कपास के मुद्दे पर खड़से आक्रामक

3 मार्च को जलगांव में EVM भंडाफोड़ यात्रा। समूचे महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया गया मराठी भाषा गौरव दिवस | New India Times

27 फरवरी से शुरू हुए राज्य विधानसभा के बजट सेशन के दूसरे दिन NCP नेता एकनाथ खडसे ने कपास की फसल के गिरते दामों पर शिंदे सरकार में मंत्री बनाए गए गिरीश महाजन को उनके द्वारा 2012 में किए गए आमरण अनशन को लेकर घेरा। खड़से ने महाजन पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए सरकार से सदन नियम 289 के तहत बहस की मांग की। उत्तर प्रदेश विधानसभा में छुट्टा सांडों और मवेशियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की ओर से की गई बहस की तर्ज पर महाराष्ट्र विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन ग्रामविकास मंत्रालय की ओर से आवारा पशुओं को लेकर प्रस्तवित विधेयक पर बोलते हुए मंत्री महाजन ने सदन में काफी हंसी ठिठोली की थी। छुट्टा मवेशियों को लेकर सरकार जो कानून लाना चाहती है उसपर आज नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने विस्तृत ब्यौरा मांगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading