Instant Loan App के माध्यम से जबरजस्ती वसूली करने वाले गिरोह के सदस्यों को मुम्बई और जयपुर से सायबर क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, वासूली के लिए बानाई गई कई फर्जी Pvt. Ltd company | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

Instant Loan App के माध्यम से जबरजस्ती वसूली करने वाले गिरोह के सदस्यों को मुम्बई और जयपुर से सायबर क्राईम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, वासूली के लिए बानाई गई कई फर्जी Pvt. Ltd company | New India Times

दिनांक 28 जनवरी 2023 को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चैहान के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा Instant loan app “Buddy cash”के व्दारा ब्लेकमेल करके पैसेे लेेेेेेने वाले गिरोह के 02 आरोपियों को सायबर क्राइम की टीम ने मुम्बई महारष्ट्र व जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया।

दिनांक 14/12/2022 को फरियादी रंजीत सिंह ठाकुर ने शिकायत की थी कि ठनककल बंेी लोन एप से लोन लिया था जो कि समय पर चुका भी दिया परंतु लोन एप के द्वारा फरियादी के मोबाईल का डाटा चुरा लिया गया एवं उक्त डाटा का उपयोग करके फरियादी से जबरन वसूली की जाने लगी एवं फोटो को एडिट कर न्यूड फोटो बनाकर वायरल किया और लगातार पैसे के लिए ब्लेकमेल किया जा रहा था जिस पर वरिष्ठ आधिकारियो की अनुमति से सायबर क्राईम ब्राच भोपाल के द्वारा अपराध क्रं 160/2022 धारा 384,507 भादवि 67 आई.टी एक्ट का कायम कर विवेेचना मे लिया गया।

तरीका बारदात- Instant loan app “Buddy cash” Google play store पर उपलब्ध थी जहां से आम नागरिक उसे डाउनलोड करते है सवंद ंचच डाउनलोड करके प्देजंसस करते ही डाउनलोड करने वाले के मोबाईल का संपूर्ण डाटा Contact list, photos, videos, location, sms जैसी महत्वपूर्ण जानकारी आरोपी के पास चली जाती है, आरोपी इसका उपयोग करके सवंद ंचच डाउनलोड करने बाले नागरिकों को ब्लेकमेल करते हैं। ब्लेकमेल की रकम बैक खातो मे जमा कराई जाती है जिसके लिए गिरोह के सदस्य गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर उनके नाम पर च्अजण्स्जक कम्पनी रजिस्टर करते है फिर उस कम्पनी के नाम पर 8-10 बैंको मे खाता खोलते है आरोपी सभी खाते प्राईवेट बैको मे खोलते है जिनमे से ज्यादातर YES BANK, ICICI BANK, IDFC FIRST
BANK, HDFC BANK, AXIS BANK मे खोले जाते है उक्त बैक खातो का उपयोग करके पैसे देष के बाहर अलग-अलग माध्यमो से भेजे जाते है। प्देजंदज सवंद ंचच मे ज्यादातर भारत के बाहर से चलाई जा रही है जिसमे चीन,दुबई,थाईलैण्ड से चलाय जाना पाया गया है।

पुलिस कार्यवाहीः. प्रकरण की गंभीरता को समझते हुये सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल की टीम द्व्रारा तकनीकी जांच मे आये तथ्यो के आधार पर टीम गठित कर मुम्बई व जयपुर भेजा गया एँव तकनीकी आधार पर प्राप्त डाटा के आधार पर फर्जी बैंक खाता धारक व खाते खुलवाने बाले जालसाज को ट्रेस कर 07 दिनो तक लगातार मुम्बई व जयपुर के डिकानो पर छापा मार कर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम – निरीक्षक आषोक मरावी,प्र.आर. प्रतीक उईके,प्र.आर. आदित्य साहू

पकडे गये आरोपी का विवरण.
क्रण्

नाम पता आरोपी
शिक्षा
जाहिरा व्यवसाय
01ण्
संजय नारायण सासुलकर पिता नारायण सासुलकर,
निवासी- एन.एम जोषी मार्ग मुम्बई
9जी
वडापाव का डेला
02.
वैभव पंवार पिता भरत पंवार
निवासी- साने गुरुजी मार्ग मुम्बई
12जी
ड्रायवर।

नोट. सायबर क्राईम से संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राईम के हेल्पलाईन नंबर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading