पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को ग्राम तिरला में स्वयंसेवकों की ओर से जय घोष के बीच पथ संचलन निकाला। इससे पहले सभी स्वयंसेवक स्कूल मैदान में एकत्र हुए और यहां ध्वज पूजन और प्रार्थना हुई।पथ संचलन का नगर के प्रमुख मार्गों पर लोगों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। करीब 84 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में कतारबद्ध चल रहे थे , इस दौरान तिरला थाना प्रभारी भागचंद तंवर टीम के साथ आगे आगे तैनात रहे। जसवीर भाटी धर्म जागरण समन्वय जिला संयोजक ने संघ की स्थापना एवं उनके कार्यो पर प्रकाश डाला |इस दौरान गोपाल वैष्णव धर्म जागरण जिला संस्कृतिक प्रमुख,कृष्णा सिंधल अमझेरा खण्ड विस्तारक ,विजय पाटीदार तिरला उपखण्ड कार्यवाह आदि मौजूद रहे।पथ संचलन का स्वागत श्याम गोस्वामी (बाबा ) के नेतृत्व में स्वागत किया व साथ में तिरला सरपंच श्रीमती आरती पटेल, राहुल जयसवाल, लल्ला जोशी, बहादुर सोलंकी, अंकित ठाकुर, विजय जावरे, पिन्टू गोस्वामी, अभिषेक काकरवाल, अमन चौहान, धीरज ठाकुर, देवेन्द्र शेखावत, गोविंद प्रजापत, मनोज गोसर आदि लोगों ने भी भव्य स्वागत किया।