धूमधाम से आरंभ हुआ गोदरी कुंभ, आधे अधूरे छोड़ निपटाए गए करोड़ों रुपयों के फंड से मंजूर बुनियादी सुविधाओं के काम | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

धूमधाम से आरंभ हुआ गोदरी कुंभ, आधे अधूरे छोड़ निपटाए गए करोड़ों रुपयों के फंड से मंजूर बुनियादी सुविधाओं के काम | New India Times

बहुचर्चित गोदरी संत सम्मेलन यानी बंजारा नायकडा लबाना समाज कुंभ धूमधाम से आरंभ हो गया है। ईसाई मिशनरियों द्वारा बंजारा हिंदुओं के किए जा रहे जबरन धर्मांतरण को रोकना इस कुंभ का एक मकसद है। बीजेपी से शिंदे सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने इस विषय को लेकर बेबाक होकर राय भी रखी है। भविष्य में इस कुंभ के रूटीन आयोजन को लेकर जनता के बीच प्रचंड जिज्ञासा है। प्रचार प्रसार के अभाव से कुंभ स्थल पर अपेक्षाकृत लाखों का जमघट नहीं लग सका है। आशा है कि आने वाली 29 और 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित मौजूदगी को लेकर बड़ी संख्या में लोग इस कुंभ में शिरकत करेंगे। इस अनूठे कुंभ के आयोजन के मद्देनजर आसपास के गांवों की बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए सरकार की ओर से रिलीज करोड़ों रुपए के फंड से बनाए गए काम प्रशासन की ओर से अधूरे छोड़ दिए गए हैं। किन्ही तोंडापुर चौराहे पर साइन बोर्ड ही नही लगाया गया जिसके चलते मराठवाड़ा के दूरदराज जिलों से आने वाले मालिकों को गंतव्य तक पहुँचना मुश्किल हो रहा है। सोयगांव ब्लॉक के जामठी सड़क की साइड पट्टी काली मिट्टी से पोत दी गई है। हाल में बनाई गई तोंडापुर फरदापुर सड़क उखड़ चुकी है। तोंडापुर से वाकड़ी तक की सड़क का सिंगल लेयर डामर छिड़ककर निपटा दिया गया है। विदित हो कि इन तमाम विकास कार्यों के लिए ग्रामविकास और PWD विभाग की ओर से सबसे ज्यादा फंड मुहैया कराया गया है। तमाम सरकारी विभागों को जोड़कर 200-300 करोड़ रुपए तक के फंड की बाते की जा रही है। कोई इस मुग़ालते मे न रहे कि इस प्रोजेक्ट को ऑडिट नहीं है। जब इसका सरकारी ऑडिट होगा तब सारी सच्चाई सामने आएगी। सम्मेलन स्थल पर की गई प्रबंधन व्यवस्था काफी बेहतर है। फत्तेपुर में फ्रेम किए गए पंडालों की भव्यता एवं विस्तारित शृंखला के चलते आम लोगों को पैदल यात्रा करना पड़ रही है बावजूद उनका उत्साह देखते ही बन रहा है। इलाके के सभी सरकारी आयुष केंद्र, पब्लिक हेल्थ सेंटर की इमारतें जिनपर ताले पड़े थे वे लोगों की सेवा मे खोल दी गई है। शासन प्रशासन और NGOs की ओर से करीब 5 से 7 हजार तक का मानव संसाधन उपलब्ध कराया गया है।

धूमधाम से आरंभ हुआ गोदरी कुंभ, आधे अधूरे छोड़ निपटाए गए करोड़ों रुपयों के फंड से मंजूर बुनियादी सुविधाओं के काम | New India Times

गणतंत्र दिवस पर चमकी फोरलेन सड़क – गणतंत्र दिवस पर गोदरी कुंभ की छाप देखी गई। निगम की ओर से शहर की एकमात्र फोरलेन सड़क (जो 8 करोड़ रुपए से बनी है पर घटिया निर्माण के कारण खराब हो चुकी है) के स्ट्रीट लाइट खंभों को तिरंगा लाइटिंग से रोशन किया गया है। इस इवेंट से जामनेर के लोगों को कुछ दिनों तक यह फील होने में मदद हो रही है कि मंत्री महाजन ने अपने गृह नगर का बारामती की तरह समग्र विकास कर दिया है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading