अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

तिरंगा चौक लोकमान्य अस्पताल के बीच मोबाइल फोन पर बात कर रहे युवक से महज 24 घंटे में मोबाइल फोन छीनने वाले दो युवकों को चालीसगांव रोड पुलिस ने धूम स्टाइल में मोबाइल फोन चोरी का पर्दाफाश किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अंसार नगर निवासी युवक मोहम्मद मुस्तफा मोहम्मद हसन अंसारी ने चालीसगांव रोड थाने में तहरीर दी थी कि 11.30 बजे य खाना खाने के बाद तिरंगा चौक से मोबाइल फोन पर बात करते हुए टहल रहे थे, तभी मोटर साइकिल पर पीछे से आए दो अज्ञात युवकों ने धूमस्टाइल में मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. इसी रात इस अपराध की जांच करते हुए चालीसगांव रोड थाने की अपराध जांच टीम नौ तारीख की सुबह मालेगांव रोड स्थित डी मार्ट से अग्रसेन चौक की ओर पेट्रोलिंग करते समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को तेज गति से संदिग्ध हालात में दिखे . टीम ने तेजी से उनका पीछा किया और मालेगांव रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास उन्हें रोक लिया और उनकी तलाशी ली उनके कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने पूछताछ की, तो दोनो ने मोबाइल चोरी का जुर्म कबूल किया कि उक्त मोबाइल फोन तिरंगा चौक से चुराया था। उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया और पूछताछ की गई। उनके द्वारा एक और मोबाइल फोन जब्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 80 हजार की मोटरसाइकिल, 10 हजार के दो मोबाइल फोन कुल 1 लाख 10 हजार की कीमत के 20 हजार जब्त किए हैं।
महज 24 घंटे के अंदर जबरन चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार कर उक्त अपराध की जांच सब इंस्पेक्टर वीटी पवार कर रहे हैं।
इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक संजय बारकुंड, अपर पुलिस अधीक्षक किशोर काले, सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश रेड्डी, पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटिल ,एपीआई संदीप पाटील के निर्देश एवं मार्गदर्शन में उक्त अभियान को उप निरीक्षक विनोद पवार, पंकज चव्हाण, भूरा पाटिल, विशाल। मोहन चेतन झोलेकर, इंद्रजीत वैराट, स्वप्निल सोनवाने नेअंजाम दिया।