अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

सोमवार की सुबह उत्तर भारतीय हम्माल की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त आत्मज, झिन्नत, मसजिदिया, पकडी जि. सिध्दार्थ नगर, उत्तरप्रदेश के रूप में की है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने अंदेशा व्यक्त किया है कि हत्या अनैतिक संबंध अथवा लूटपाटकर हत्या होने की आशंका व्यक्त की है। शव को जब्त कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया।

सुबह 9:30 के करीब उत्तर भारतीयों का लोहा बाजार स्थित पानी की टंकी के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति की खून में सना शव पड़ा हुआ मिला जहां नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही सिटी पुलिस स्टेशन, स्थानीय क्राइम ब्रांच और पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मुआयना किया।
क्राइम ब्रांच आफीसर मिस्टर हेमंत पाटिल ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर तफ्तीश की जिसमें शव के पास आधार कार्ड मिला, इसी के आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। शव के सिर के बाईं ओर एक बड़ा घाव और शरीर पर एक टी-शर्ट और नीचे नग्न अवस्था में पाया गया था। इस बीच पुलिस लोहा बाजार के हम्मालों से पूछताछ की तो पता चला की वह दो महीने पहले ही धुलिया में हम्माली का कार्य करने आया था। जिस जगह हत्या हुई वह इलाका नशेड़ियों का अड्डा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी से अनबन होने के कारण उसकी जेब से रुपये निकाल कर हत्या कर दी गई। इस संबंध में दोपहर बाद तक अपराध दर्ज करने का काम शुरू था।

सूत्रों की मानें तो लोहा बाजार में हम्मालियों के भी दो गुट हैं। इसमें से अनेक अपराधिक पुष्टभूमि और गैर कानूनी कार्य में लिप्त हैं। हो सकता है कि आपसी लेनदेन के कारण भी उसकी हत्या हुई हो इस तरह की चर्चाएं भंगार बाजार में जोरों पर गर्म थी। शहर थाना के पुलिस निरीक्षक आनंद कोकेरे सहित सर्च टीम सदस्य प्रह्लाद वाघ, नीलेश पोतदार कुंदन खरात, गुणवंत पाटिल, मच्छिंद्र पाटिल, कमलेश सूर्यवंशी, राहुल गिरी आदि ने घटना स्थल का दौरा कर निरीक्षण किया.

By nit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *