अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

नए साल के जश्न में इस बार पुलिस का शिंकजा काफी तेज रहेगा। इस बार शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं होगी। इसी क्रम में धुलिया की यातायात पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों पर सख्ती के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है। अभियान के तहत कई लोगों को पुलिस जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर रोक रही है, जांच में पकड़े जाने पर तगड़ा फाइन भी वसूला जा रहा है।इसी क्रम में मंगलवार की देर रात तक पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहन चालकों की जांच की जिसमें छह संदिग्धों के चालान काटे गए. उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया।
नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने से हो रही कई दुर्घटनाओं को रोकने पुलिस अधीक्षक संजय बरकुंड ने शराब पीकर वाहन चलाने पर रोक लगाने कार्रवाई के आदेश सहायक पुलिस अधीक्षक एस ऋषिकेश रेड्डी को जारी किए हैं। इस अभियान में रेड्डी के मार्गदर्शन में शहर की यातायात शाखा पुलिस ने मंगलवार की रात 8 से 10.30 बजे के बीच शहर में औचक निरीक्षण अभियान चलाया. देवपुर के वाडीभोकर रोड, जयहिंद कॉलेज परिसर व स्टेडियम रोड पर शराब के नशे में वाहन चलाने वाले मधुकर देवरे, महेंद्र भामरे, रवींद्र पाटिल, कौतिक जाधव, श्रीरंग डिंडे, अभिजीत बोर्नारे के वाहनों को जब्त कर किया है. साथ ही उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है।पकड़े गए वाहन मालिक नगर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक धीरज महाजन ने बताया कि 28 को न्यायालय में पेश किया हैं।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संजय बारकुंड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर काले, साहयक पुलिस अधीक्षक एस ऋषिकेश रेड्डी और यातायात शाखा इंस्पेक्टर धीरज महाजन के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कर्मियों ने अंजाम दिया है।