राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

चुनाव आयोग की मंशा के अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। पुनरीक्षण अभियान 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक चला रहा है। जिस के ताहित आज मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया जिसमें बीएलओ एवं सुपरवाइजरों द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर मतदाता सूची का सत्यापन कर दुरुस्त करने का कार्य किया गया है। अभियान में 18 से 21 वर्ष के नये मतदाताओं के नाम जोड़ना, मृतक मतदाताओं के नाम सूची से बाहर करना, बाहर रहने वाले मतदाताओं का सत्यापन करने सहित मतदाताओं के आधार नंबर मतदाता सूची में दर्ज कराने का कार्य करना है।पुनरीक्षण अभियान के तहत आज देवरी नगर के जवाहर वार्ड में बीएलओ बी एल कोरी ने महामंत्री सुनील प्रजापति के साथ वार्ड में डोर टू डोर भ्रमण करते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण किया है। तदुपरांत वार्ड पार्षद एवं भाजपा महामंत्री कार्यालय में पहुंचकर मतदान सूची में नये नाम जोड़ने सहित नाम काटने के कुल 46 आवेदन प्राप्त किये हैं।