संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे के निर्देश पर जिले के समस्त थानों में फरार आरोपियों व लुटेरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 04.12.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना घाटीगांव क्षेत्रान्तर्गत सिमरिया तिराहा के पास दिनांक 25.11.2022 की शाम ऑटो वाले तथा उसमें बैठी सवारियों से लूट करने वाला एक बदमाश एबी रोड मोहना स्थित बलराम होटल के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान को क्राईम बांच व थाना घाटीगांव पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं एसडीओपी घाटीगांव हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम निरी0 दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी घाटीगांव उनि0 शैलेन्द्र सिंह गुर्जर के द्वारा क्राईम ब्रांच तथा थाना घाटीगांव पुलिस बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान बलराम होटल के पास भेजा गया। पुलिस टीम को उक्त स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन सर्तक खड़ी पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर धरदबोचा। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाश से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 25.11.2022 की शाम को एक ऑटो वाले तथा उसमें बैठी सवारियों से नगदी व सोने के जेवरात की लूट करना स्वीकार किया। पकड़े गये लुटेरें से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया गया कि उसके हिस्से में आये लुट के 6000/- रुपये में से 2000/- रुपये उसने खर्च कर लिये हैं तथा शेष रूपये उसके पास हैं। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर 4000/- रुपये नगद तथा घर पर बक्से में छिपाकर रखे गये लूटे गये सोने के बाले विधिवित जप्त किये गये। लूट की घटना में शामिल उसके दो अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका एक साथी ग्राम पाटई थाना आरोन तथा दूसरा ग्राम पहसारी थाना भंवरपुरा का रहने वाला है। पुलिस टीम उक्त लूट की घटना के दूसरे आरोपी के पाटई ग्राम स्थित घर पहुंची तो उसके बारे में पता चला कि वह थाना सुभाषपुरा के ग्राम नयागांव जिला शिवपुरी में है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये अनुसार नयागांव पहुंची तो उक्त आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेरकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आटो वाले की लूट करना कबूल किया। लूटे गये मशरूका के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके हिस्से में आये 6000/- रुपये में से 1000/- रुपये उसने खर्च कर लिये हैं। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर लूटी गई रकम में से बाकी शेष 5000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्पलेण्डर मोटर सायकिल को जप्त किया गया। लूटी गई चेन के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि भागते समय रास्ते में चेन कहीं गिर गई थी। पुलिस टीम द्वारा लूटेरों के तीसरे साथी की उसके घर ग्राम पहसारी में तलाश की गई जो अपने घर से फरार मिला। पुलिस टीम द्वारा फरार साथी की तलाश की जा रही है।

ज्ञात हो कि फरियादी गांधीप्रसाद पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद शर्मा निवासी नारायण विहार कालोनी गोले का मंदिर ग्वालियर ने थाना घाटीगाँव उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 25.11.2022 को मैं अपने आटो से अपनी पत्नी तथा बुआ के साथ अपने घर ग्वालियर जा रहा था तभी सिमरिया तिराहे से आगे मोड़ पर तीन लड़के एक बिना नबर की मोटर सायकिल से आये और आटो के सामने मोटरसाइकिल अड़ा दी व उसमें से एक लड़के ने मेरे ऊपर कट्टा अड़ा दिया, दुसरे लड़के ने मेरे पास रखा काले रंग का पर्स जिसमे 6400/- रुपये नगदी व तथा मेरी पत्नी के कान के सोने के इस्तेमाली बाले व गले की चेन व 10,000/- रुपये नगदी तथा मेरी बुआ का इस्तेमाली मंगलसुत्र, सफेद पर्स जिसमे 2600/- रुपये नगदी रखे थे छीनकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात तीन लुटेरों के खिलाफ अप0क्र0 151/22 धारा 392, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुल बरामद मशरुका:- 9000/-रुपये नगद, सोने के एक जोड़ी कान के बाले तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल.

सराहनीय भूमिका: – थाना प्रभारी घाटीगांव शैलेंद्र सिंह, उनि राहुल सेंधव, कार्य, उनि अनवर शाह, आर. लोकेश जाट, लोकेश शर्मा, बदनसिंह जाट, दिगंबर जाट, महेंद्र सिंह, आर. चालक रामगोपाल गुर्जर क्राईम ब्रांच ग्वालियर- सउनि राजकुमार राजावत, प्र.आर. रामबाबू, मनोज एस, दिनेश कुशवाह, आरक्षक राहुल यादव, अरुण पवैया, देवेश एवं सायबर सेल प्र.आर. केपी यादव, आर. जेनेंद्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *