मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बोहरा समाज की भारत प्रसिद्ध दरगाह ए हकीमी लोधी पुरा में मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत एमागिर्द ने संयुक्त रुप से स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में गांव के सरपंच, सचिव और अन्य सहायक कर्मी शामिल हुए। इस अभियान में दरगाह ए हकीमी ने अपना विशिष्ट योगदान दिया और गांव की सफाई की। सरपंच अब्दुल शाहिद, सचिव अनिल पाटिल योगेश महाजन गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे जिसमें दरगाह हकीमी की तरफ से मैनेजर शेख शब्बीर हुसैन , मुल्ला हुज़ैफा शेख़, मुस्ताफा उज्जैन वाला, हुज़ैफा कापड़िया और अन्य स्टाफ के लोग मौजूद थे। इस सफाई अभियान के साथ साथ दरगाह के वालंटियर और ग्राम पंचायत के सदस्यों ने मिलकर ग्राम वासियों को गंदगी के नुकसान और सफाई के फायदे गिनाए और कहा कि आपकी सफाई से आपके साथ साथ गांव में स्वच्छता फैलेगी। बच्चे बूढ़े स्वस्थ रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में दरगाह ए हकीमी के मैनेजर शेख शब्बीर भाई ने कहा कि सफाई अभियान के पुनीत कार्य में दरगाह ऐ हकीमी हमेशा तत्पर रहेगी।