पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

धार जिले के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खाकेड़ी में स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चुमली के आदेशानुसार ग्राम वसूली पटेलों को सम्मानित किया गया. सरपंच ममता अजय सिंह भाभर व उपसरपंच रामेश्वर पटेल द्वारा पटेलों का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पटेल संघ प्रदेश सह प्रभारी श्री बालाराम जी पटेल, खरसोडा पटेल खरसोडा ने सभी ग्राम पंचायत में पटेलों को बैठने की व्यवस्था एवं पटेलों के अधिकार के बारे में अवगत कराया और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर छगनलाल मन्ना जी पटेल ग्राम आतेडी, भुवान सिंह हीरालाल जी पटेल ग्राम बाकेड़ी, लक्ष्मीनारायण धुलजी पटेल ग्राम खाकेडी अंतर सिंह हरिराम पटेल ग्राम मांगोद एवं समस्त ग्राम पंचायत खाकेडी के ग्रामीण उपस्थित पन्नालाल जी, शांतिलाल जी, इंदर सिंह पटेल, मयाराम जी, रमेश जी, महेश जी पटेल आदि के द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *