ग्वालियर मीडिया को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देगा आइकॉमः सिंधिया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस का किया शुभारंभ | New India Times

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर मीडिया को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देगा आइकॉमः सिंधिया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस का किया शुभारंभ | New India Times

इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आइकॉम) स्व. श्रीमती प्रवीणा पाण्डेय मेमोरियल मीडिया के क्षेत्र में बड़ी सौगात है. मीडिया के लिए यह वरदान साबित होगा और ग्वालियर के मीडिया को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान देगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बात कही।
उन्होंने यह बात समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रवीणा पाण्डेय की स्मृति में स्थापित किए गए पड़ाव स्थित इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के कही।
उन्होंने कहा कि केशव पाण्डेय वो शख्सियत हैं जो नहीं सोचा वो संभव करके रहते हैं। पत्रकारिता के रूप में इन्होंने पूर्ण निष्ठा और सेवा के साथ अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। इनका एक घर का परिवार है लेकिन सेवा और पत्रकारिता इनका दूसरा परिवार रहा है। सदैव नए-नए प्रयोग करना इनकी खूबी है। पत्रकारिता के साथ ही खेलकूद, शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में उनका अनुकरणीय योगदान है। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी की स्मृति में आइकॉम के रूप में ग्वालियर को बड़ी सौगात दी है। मीडिया के क्षेत्र में यह वरदान साबित होगा। ग्वालियर के मीडियाकर्मी यहां से अमेरिका, लंदन, यूरोप और दुनिया के अनेक देशों से जुड़ सकेंगे।
सिंधिया ने कहा कि लोग अपनों की याद में भवन बनवाते हैं लेकिन इन्होंने आइकॉम को जीवंत संस्था बनाकर अनुकरणीय पहल की है। अपनी धर्मपत्नी की स्मृति में बनाया गया यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा। मेरी आपको शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं बीज निगम के अध्यक्ष मुन्ना लाल गोयल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
संस्था के संरक्षक डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि मेरी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रवीणा पाण्डेय सदैव ग्वालियर शहर की तरक्की के लिए एक सकारात्मक सोच रखती थीं। उनका मानना था कि ग्वालियर विकास की नई राह पर बढ़े और समय के साथ चले नहीं तो हम पिछड़ जाएंगे। लोगों के बेहतर विकास और वृद्धि के साथ ही बदले हुए भारत के लिए डिजिटल इंडिया बहुत ही प्रभावशाली योजना है। जो उनकी सोच को सार्थक करती है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया भी डिजिटल इंडिया और ग्लोबल होते ग्वालियर के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी अवधारणा को मूर्तरूप देने के लिए स्मार्ट सिटी ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का आधुनिक मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है।
इंटरनेशनल सेंटर ऑॅॅफ मीडिया एक्सीलेंस स्व. श्रीमती प्रवीणा पाण्डेय मेमोरियल का यह पुनीत कार्य मेरे परिवार और मेरी टीम के सदस्यों के सहयोग से संभव हो सका।
श्री पाण्डेय ने कहा कि कैलासवासी माधवराव सिंधिया का भी मुझे सदैव मार्गदर्शन मिलता रहा, जो कि मुझ हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता था। उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मेरी निरंतर चल रही सेवारूपी यात्रा में सहयोग कर रहे हैं।
ग्वालियर की कला, संस्कृति, साहित्य, वैभव और विकास के अलावा यहां का टेलेंट पूरी दुनिया के पर्दे पर दिख,े वह इस सेंटर के माध्यम से किया जा सकेगा।
मौजूदा परिवेश में देश और दुनिया में हो रही तरक्की और मीडिया के क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास के साथ ही अंतरराष्ट्रीय जगत के संचार माध्यमों के साथ ग्वालियर को भी जोड़ने का काम करेंगे।
पत्रकारिकता के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को अव्वल दर्जे का प्रशिक्षण दिलाने के साथ ही सेंटर पर मीडिया से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के नये आयाम तय हो ऐसे मिलकर प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान देशभर के जाने-माने पत्रकारों ने वर्चुअल कॉन्फं्रेसिंग के माध्यम से मुख्यअतिथि श्री सिंधिया से संवाद किया। इनमें टाइम्स ऑफ इंडिया मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र भंडारी, रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाण्डेय, हरिभूमि भोपाल के मुख्य संपादक प्रमोद भारद्वाज, जागरण लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार सौरभ भटनागर एवं एनडीटीवी नई दिल्ली के एक्ज्यूकेटिव एडिटर अजय शर्मा प्रमुख थे। पुणे से संचालित द प्रेसीडेंस की डायरेक्टर मेधा पाण्डेय, इंजी. पुरुषोत्तम पाण्डेय एवं चंद्रकांत शर्मा ने अतिथि का स्मृति चिंह भेंट कर स्वागत किया।
संचालन चंद्रकांत शर्मा एवं आभार व्यक्त पुरुषोत्तम पाण्डेय ने किया। इस मौके पर दीपक तोमर, राजेंद्र मुदगल, विजय पाण्डेय, अरविंद जैमिनी एवं अनिल तिवारी प्रमुख रूप मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading