प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत की याद में निकाला गया तीजा | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत की याद में निकाला गया तीजा | New India Times

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में तीजे का जुलूस निकाला गया. धौलपुर शहर में पिछले कई दशकों से देशभर का मशहूर तीजे का जुलूस निकाला जाता है जो इस वर्ष भी मोहर्रम की 12 तारीख को हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत की याद में निकाला गया जिसमें धौलपुर शहर के बारीक कटिंग के ताजिए तथा बाहर से आए लकड़ी के ताजिए कांच के ताजिए छोटे बड़े सभी प्रकार के ताजिए शामिल थे साथ ही बुराक भी शामिल थे. तीजे में बाहर से आए हुए बैंड ढोल नगाड़े भी साथ चल रहे थे और कई प्रकार के अखाड़े बाज अपने करतब दिखाते हुए तीजे की रौनक बढ़ा रहे थे. तीजेे में मुख्य आकर्षण का केंद्र धौलपुर बजरिया निवासी रईस खान गोरी का ताजिया था जो की मलेशिया की मस्जिद ए अल बुखारी का नक्शा था जिसे लोग खूब निहार रहे थे और बनाने वाले रईस खान गौरी की तारीफ कर रहे थे साथ ही लोग ताजिए की फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे. जिला प्रवक्ता भारतीय युवा कांग्रेस धौलपुर के आजाद मिर्जा ने ताजिया दार रईस खान गोरी का जोरदार स्वागत किया. जनाब रईस खान गोरी से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनके यहां ताजिया बनाने का कार्य पुश्तैनी है, वह पूरी साल मेहनत करके इतनी बारीक कटिंग का और दुनिया की अलग-अलग इमारतों के नक्शे का ताजिया हर वर्ष बनाते हैं. तीजे मे धौलपुर जिले के अलावा आसपास के जिलों से आए जयरीनों ने शिरकत की. जिन मार्गों से तीजेे का जुलूस निकाला गया उन मार्गों पर जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा थी. तीजेे का जुलूस की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी धौलपुर जिले के सीओ सिटी ने बखूबी संभाल रखी थी. तीजे का जुलूस धौलपुर शहर के तलैया मोहल्ला से शुरू होकर मोदी का तिराहा, जगन चौराहा, सराय गजरा रोड, पुराना डाकखाना चौराहा, पुराना बस स्टैंड रोड, गढ़पुरा तिराहा, तकिया धमापुर बजरिया तिराहा, बजरिया रोड, तोप तिराहा, नरसिंह रोड, पुरानी सब्जी मंडी, हनुमान तिराहा, हलवाई खाना होते हुए घंटाघर रोड स्थित कर्बला पर संपन्न हुआ. जिन मार्गों से तीजे का जुलूस निकाला उन मार्गों पर जगह- जगह लोगों के द्वारा छवील लगा कर तीजे में आए जयरीनों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी. तीजे का जुलूस की पूरी जिम्मेदारी तीजा कमेटी के लोगों द्वारा बखूबी निभाई गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading