हर भारतीय के दिल में है तिरंगा, यही तिरंगा लोगों में जागृती लायेगा और देश में परिवर्तन होगा: शरद पवार | New India Times

साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

हर भारतीय के दिल में है तिरंगा, यही तिरंगा लोगों में जागृती लायेगा और देश में परिवर्तन होगा: शरद पवार | New India Times

डॉ आसिफ शेख के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने पवार से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

आज पुरा देश आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है। हर जात पात धर्म संप्रदाय के भारतीय लोगों के दिलों तिरंगा और देशभक्ती है। इसी तिरंगा की प्रेरणा से लोगों में जागृती आयेगी और देश में परिवर्तन होगा, ऐसे विचार एनसीपी सुप्रिमो शरद पवार ने व्यक्त किये हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रिमो शरद पवार से मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधी मंडल ने महाराष्ट्र एनसीपी नेता पूर्व राज्यमंत्री व मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के पूर्व विरोधी पक्ष नेता डॉ आसिफ शेख के मार्गदर्शन में मुलाकत की और राज्य व देश में चल रहे राजनितिक व सामाजिक विषयों पर विस्तृत रूप में चर्चा की। इस अवसर पर मौलाना मुफ्ती अबुबकर साहब, इम्तियाज भाई, सैयद फारूख भाई व अन्य गणमान्य मौजुद थे।

डॉ आसिफ शेख ने बताया कि स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस पर हर साल देश के सभी जात पात धर्म व संप्रदाय के लोग व हर भारतीय नागरिक स्वाभिमान और फख्र से देश का तिरंगा झंडा अपने परिसर में लहराते हैं और दिलों में भी तिरंगा के प्रति निष्ठा और प्रेम रहता है। केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा की मुहिम तारीफ के काबिल है. देश के हर नागरिक को अपने घरों में तिरंगा ध्वज लहराना चाहिए जिससे देशप्रेम और देश को स्वतंत्र कराने वाले अनगिनत शहीदों की कुर्बानीयों को याद कर सके। डॉ आसिफ शेख ने बताया कि आजादी की 75 वें अमृत महोत्सव में केंद्र की सरकार विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर आईटी, ईडी, सीबीआई के माध्यम से जान बुझकर परेशान कर रही है। देश में महंगाई बेरोजगारी किसान मजदुर छोटे व्यापारियों की तकलिफों पर भी शरद पवार ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के सभी विपक्षी पार्टियों व सेक्युलर संगठनों के एक साथ होकर लड़ाई लड़नी होगी। जिस तरह भारत की जनता ने अंग्रेजों के जुल्म सितमों के खिलाफ एक साथ होकर क्रांती लाकर अंग्रेजों को भारत छोडने पर मजबुर किया था और हमें आजादी मिली थी उसी तरह भय भुख भ्रष्टाचार बेरोजगारी से परेशान देश के हर एक तबके के लोगों में यह तिरंगा नई चेतना व जागृती लाकर क्रांती लायेगा और देश में परिवर्तन होगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading