स्थानीय चुनाव के लिए अधिकारियों को सौंपे गए हैं दायित्व: कलेक्टर | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

स्थानीय चुनाव के लिए अधिकारियों को सौंपे गए हैं दायित्व: कलेक्टर | New India Times

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा पन्ना जिले में स्थानीय निकायों के आम चुनाव के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। कानून-व्यवस्था एवं आदर्श आचरण संहिता के क्रियान्वयन के लिए अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह और सभी एसडीएम, तहसीलदार-नायब तहसीलदार को दायित्व सौंपा गया है।

कार्मिक प्रबंधन के लिए उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग अशोक चतुर्वेदी, जिला कोषालय अधिकारी ओ.पी. गुप्ता और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सितांशु राय को नियुक्त किया गया है। शिकायतों के मॉनीटरिंग एवं निराकरण के लिए जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के., चुनाव संबंधी प्रशिक्षण के लिए प्राध्यापक डॉ. एच.एस. शर्मा एवं डॉ. जे.के. वर्मा, सांख्यकीय आंकड़ों के प्रबंधन के लिए सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग अरूण प्रताप सिंह निरंजन, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी शरद सोनी, विजय कुशवाहा, राजीव लोचन पटेल, सन्नी रेहान एवं अशोक कुशवाहा, मीडिया प्रबंधन के लिए जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र सिंह एवं सुधीर कुमार धामी, अस्थाई स्ट्रांग रूम की स्थापना, पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतपत्र मुद्रण तथा मानदेय के लिए जिला कोषालय अधिकारी ओ.पी. गुप्ता, अतिरिक्त जिला कोषालय अधिकारी गौरव गुप्ता, सहायक कोषालय अधिकारी अंशु खरे, लोक निर्माण विभाग पीआईयू के देवेन्द्र सिंह और सहायक कोषालय अधिकारी आर.पी. प्रजापति, मतदान केन्द्रों पर जरूरी व्यवस्थाओं के लिए परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार एवं सहायक यंत्री अरविन्द सिंह गौर, कम्युनिकेशन प्लान प्रबंधन के लिए जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. सहित सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को दायित्व सौंपा गया है।

इसी तरह चुनाव परिवहन प्रबंधन संबंधी कार्यों के लिए आरटीओ सुनील कुमार शुक्ला, आईटी प्रबंधन के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सितांशु राय, ई-गवर्नेंस प्रबंधक पुष्पेन्द्र तिवारी एवं लोक सेवा प्रबंधक पंकज शिवहरे, रूट चार्ट के लिए एसएलआर एस.के. तोमर एवं एएसएलआर ओ.पी. त्रिवेदी, ईव्हीएम और मतपेटी से संबंधित सभी कार्य के लिए आरईएस के कार्यपालन यंत्री सुरेश कुमार टेकाम, रोहित मालवीय, उमेश श्रीवास्तव, रंजीत सिंह एवं दुर्गेश त्रिपाठी, सामग्री वितरण और वापसी स्थल की व्यवस्था सहित अस्थाई स्ट्रांग रूम निर्माण, मतगणना प्रबंधन और बेरीकेटिंग कार्य के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ए.बी. साहू, डाक मतपत्र प्रबंधन के लिए प्राचार्य डाइट रविप्रकाश खरे, प्रेक्षक और निर्वाचन संबंधी बैठक व्यवस्था के लिए जिला आबकारी अधिकारी भगवान सिंह परिहार और आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय, नोड्यूज एवं हेल्प डेस्क स्थापना के लिए विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण एवं कार्यपालन यंत्री सहित विद्युत वितरण केन्द्र के प्रभारी अधिकारी की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

निक्षेप राशि संबंधी कार्य के लिए सहायक पेंशन अधिकारी मुकेश साहू और रविन्द्र सिंह खंगार, स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के वित्तीय प्रबंधन, लेखा संधारण कर देयकों के परीक्षण, स्वीकृति एवं भुगतान की कार्यवाही के लिए सहायक पेंशन अधिकारी मुकेश साहू और लेखापाल नारायण सिंह परमार, निर्वाचन व्यय लेखा से संबंधित कार्य के लिए प्रदीप पाठक और कृष्ण कुमार तिवारी, स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय को दायित्व सौंपा गया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading