बेगम मुमताज़ की 391 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सेमिनार और अवार्ड समारोह हुआ संपन्न | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बेगम मुमताज़ की 391 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सेमिनार और अवार्ड समारोह हुआ संपन्न | New India Times

बेगम मुमताज़ की 391 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 51वें मुमताज़ महल फेस्टिवल का एक दिवसीय आयोजन मेक्रो विज़न एकेडमी बुरहानपुर में 7 जून 2022, मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे पुरानी परंपरा अनुसार भारत के प्रख्यात शायर दिल ताजमहली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर ने फीता काटकर सेमिनार का उद्घाटन किया। वही फिल्म डायरेक्टर तबरेज़ ख़ान ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बुरहानपुर के पूर्व महापौर अतुल पटेल, लायंस क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष आदित्य वीर सिंह, नागपुर की प्रख्यात शायरा मधु गुप्ता, लखनऊ की प्रख्यात शायरा श्रुति भट्टाचार्य, मुंबई की मराठी उर्दू की प्रख्यात उर्दू शायरा नेहा घोड़ाघाटकर, आर्कियो लॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के एम पी के अधीक्षक मनोज कुमार कुर्मी, नागपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जावेद पाशा, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट मुबीन फारुकी मालेरकोटला पंजाब, मुमताज़ महल फेस्टिवल के संस्थापक अध्यक्ष शहजादा मोहम्मद आसिफ़ ख़ान गौरी, लायनेस क्लब बुरहानपुर की पूर्व रीजनल कोऑर्डिनेटर और सामाजिक कार्यकर्ता मोहतरमा रफत आसिफ़ ख़ान, प्रख्यात शायर डाक्टर वासिफ यार ख़ान, प्रख्यात मॉडल फरहान ख़ान स्टेज पर मंचासीन रहे। इस अवसर पर बुरहानपुर का पैग़ाम ए अमन और रवादारी पर बुरहानपुर की प्रोफेसर फरजाना आसिफ़ उर रहमान अंसारी, नागपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रोफेसर जावेद पाशा, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुबीन फारुकी मालेर कोटला पंजाब ने अपने शोध पत्रों के माध्यम से हिंदू मुस्लिम एकता और रवादारी की प्राचीन परंपराओं पर उदाहरणों के माध्यम से विस्तृत रूप से प्रकाश डाला, जिसे श्रोताओं ने सराहा। वहीं शहजादा मोहम्मद आसिफ़ ख़ान गौरी, पूर्व मेयर अतुल पटेल, युवा नेता हर्षित सिंह ठाकुर, लायंस क्लब बुरहानपुर के अध्यक्ष आदित्य वीर सिंह, प्रख्यात शायर डॉ वासिफ यार खान, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर दिल ताजमहली, मुंबई की प्रख्यात शायर नेहा घोड़ाघाटे, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया भोपाल के अधीक्षक मनोज कुमार कुर्मी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने आयोजक शहजादा मोहम्मद आसिफ़ ख़ान गौरी को बधाई पेश की। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से डाक्टर वासिफ यार ख़ान और बुरहानपुर रत्न शायर डॉक्टर जलील बुरहानपुरी ने किया।

बेगम मुमताज़ की 391 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सेमिनार और अवार्ड समारोह हुआ संपन्न | New India Times

इस अवसर पर बुरहानपुर गाइड, सीधी बात और मिट्टी डाल का विमोचन भी आमंत्रित अतिथियों के माध्यम से संपन्न हुआ। बुरहानपुर गाइड को शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गोरी ने पर्यटकों को ऐतिहासिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लेखबद्ध किया है। सीधी बात नामी पुस्तक में मुमताज महल फेस्टिवल के अर्ध शतक पूर्ण होने पर कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत शहजादा आसिफ मोहम्मद खान गौरी का विस्तृत इंटरव्यू प्रकाशित किया गया है और मिट्टी लाल नामक काव्यांजलि पुस्तक में बुरहानपुर के युवा शायर डाक्टर आसिफ यार की कृति है। इस अवसर पर डाक्टर जलील बुरहानपुरी, डाक्टर मुबीन अहमद, मनोज कुमार कुर्मी, विपुल मेश्राम,डीके रिचारिया, माधुरी पटेल, अतुल पटेल, महेंद्र जैन, घनश्याम पाटील,ज्योति राठौड़, फरजाना आसिफ उर रहमान अंसारी, मधु गुप्ता नागपुर, सैयद शहजाद अली, डाक्टर अशफ़ाक खान, मनोरमा शर्मा, मीना चौहान, डाक्टर रोहिणी पाटीदार, माधव बिहारी अग्रवाल, प्रेमलता सांखला, रजनी गट्टानी, सैयदा सुमैरा अली, आशा तिवारी,कुसुम लता तिवारी, ज्योति पटेल,किरण शाह, शहनाज अंसारी, इंद्रजीत कौर बिंद्रा भाभी, रीता तरुण कुमार,सरोज ठाकुर, मालती भावसार, इशरत सिद्दीक़ी मदनी, शकील हामी, राज़िक हुसैन अंसारी, आकाश विजय महेश्वरी, सदाशिव गुप्ता, मोहम्मद रफीक, डॉक्टर फोजिया फरहाना सोडा वाला, जय श्री ठाकुर, तस्लीम मर्चेंट, डॉक्टर शहाबुद्दीन धूलिया, सोनिया शर्मा, मेघा भिड़े,दिल ताजमहली आगरा,भारत मौर्य, एडवोकेट आसिफ उद्दीन जे शेख़ को रौनक ए हिंदुस्तान अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने उपस्थिति दी। इस अवसर पर पुराने सिक्कों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे भी सराहा गया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading