मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले उङीसा राज्य के 7 आरोपी सहित कुल 12 अंत्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 27 लाख से अधिक का मशरूका जप्त | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले उङीसा राज्य के 7 आरोपी सहित कुल 12 अंत्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 27 लाख से अधिक का मशरूका जप्त | New India Times

मादक पदार्थ (गाँजा) की तस्करी करते पाये जाने पर थाना कोतवाली, थाना अमानगंज एवं थाना बृजपुर में कुल 12 आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग 3 प्रकरण कायम कर 27 लाख रुपये से अधिक का मशरूका जप्त किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदेही व्यक्ति अवैध रूप से अलग-अलग चार पहिया वाहनों से मादक पदार्थ (गाँजा) की तस्करी करने जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी अमानगंज एवं थाना प्रभारी बृजपुर के नेतृत्व में अलग –अलग पुलिस टीमों का गठन किया जाकर तत्काल मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहियों की तलाश कर अवैध रूप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा गठित पुलिस टीमों की सहायतार्थ पुलिस सायबर सेल टीम को कार्यवाही में शामिल किया गया। पुलिस सायबर सेल पन्ना द्वारा मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग लगाई गई। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत में बराछ तिराहा के पास पन्ना-अमानगंज रोड में चेकिंग के दौरान अमानगंज तरफ से एक बोलेरो वाहन क्रमांक MP 17 CA 8860 तेज रफ्तार से आता हुआ दिखा जो पुलिस टीम को चकमा देकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबन्दी कर रोका गया । रोके गए बोलेरो वाहन चैक करने पर उसमे कुल 05 लोग बैठे थे जिनसे नाम पता पूँछे जाने पर सभी लोगो द्वारा अपने-अपने नाम पता बताये गये । पुलिस टीम द्वारा सभी व्यक्तियो की विधिवत तलाशी लिये जाने के बाद, बोलेरो वाहन की भी विधिवत तलाशी ली गई तो वाहन के पिछले हिस्से मे ब्राउन टेप से बन्द किए हुए कई पैकेट दिखाई दिए जो की मादक पदार्थ के थे । लगभग 01-01 किलो ग्राम के कुल 28 पैकेट मिले । पुलिस टीम द्वारा विधिवत 01 पैकेट खोल कर चैक किया गया जो पैकेट में गाँजा होना पाया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 28 पैकेट में कुल 27 किलो 500 ग्राम गाँजा कीमती करीब 03 लाख 30 हजार रूपये सहित प्रयोग किया गया वोलेरो वाहन कीमती करीब 07 लाख रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 10 लाख 30 हजार रूपये का जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अवैध रूप से मादक पदार्थ का परिवहन करते पाए जाने पर अपराध क्रमांक 330/22 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
इसी प्रकार थाना बृजपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा लुरहाई तिगड्डा के पास पहाङीखेरा मे वाहन चेकिंग लगाई गई थी। वाहन चेकिंग दौरान एक स्लेटी रंग की टाटा इंडिगो कार क्रमांक WB 30 N 0928 आती दिखी जिसका चालक पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर रोका गया, रोके गए वाहन को चैक करने पर कार में कुल 03 लोग बैठे दिखे जिनसे नाम पता पूँछे जाने के बाद पुलिस टीम द्वारा कार की विधिवत तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में टैप से लिपटे हुए मादक पदार्थ के 23 पैकेट मिले जिनमें से एक पैकेट को पुलिस टीम द्वारा खोलकर चेक किये जाने पर पैकेट में गाँजा होना पाया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 22.350 कि.ग्रा. गाँजा कीमती करीब 02 लाख 67 हजार 600 रूपये सहित 01 स्लेटी रंग की टाटा इंडिगो कार कीमती करीब 5 लाख 50 हजार रूपए एवं 03 नंग मोबाईल कीमती करीब 15000 रूपए कुल मशरूका कीमती करीब 8 लाख 32 हजार 600 रूपये का जप्त किया जाकर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना बृजपुर में अवैध रूप से मादक पदार्थ का परिवहन करते पाए जाने पर अपराध क्रमांक 71/22 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले उङीसा राज्य के 7 आरोपी सहित कुल 12 अंत्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 27 लाख से अधिक का मशरूका जप्त | New India Times

इसी प्रकार थाना अमानगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा टाईं मोङ के पास अमानगंज पवई रोड मे वाहन चौकिंग लगाई गई थी, दौरान वाहन चौकिंग पवई रोड तरफ से एक सिल्वर रंग की टाटा इण्डिका कार क्रमांक WB 30 G 0119 आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर रोका गया, जिसमें कुल 04 व्यक्ति बैठे दिखे जिनसे नाम पता पूछने के बाद पुलिस टीम द्वारा कार की विधिवत तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में टैप से लिपटे हुए मादक पदार्थ के 24 पैकेट मिले जिनमें से एक पैकेट को पुलिस टीम द्वारा खोलकर चेक किये जाने पर पैकेट में गाँजा होना पाया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 24 कि.ग्रा. गाँजा कीमती करीब 02 लाख 88 हजार रूपये सहित 01 सिल्वर रंग की टाटा इंडिगो कार कीमती करीब 5 लाख 50 हजार रूपए एवं 03 नंग मोबाईल कीमती करीब 32000 कुल मशरूका कीमती करीब 8 लाख 70 हजार रूपये का जप्त किया जाकर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के विरूद्ध थाना बृजपुर में अवैध रूप से मादक पदार्थ का परिवहन करते पाए जाने पर अपराध क्रमांक 284/22 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

उक्त तीनो प्रकरणों में गिरफ्तारशुदा सभी 12 आरोपी मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य है जो पन्ना जिले के अलावा म.प्र. के अन्य जिलो सहित छ.ग., उ.प्र., उड़ीसा, राज्य के जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय है इसके संबंध में पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है। गिरफ्तारशुदा आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । *जप्त सामग्री* - अलग-अलग 3 प्रकरणो में कुल 73.850 किलो ग्राम गाँजा कीमती करीब 08 लाख 88 हजार रूपये , 01 वोलेरो कार कीमती करीब 7 लाख रूपये, 02 टाटा इण्डिगो कार कीमती करीब 11 लाख रूपये एवं 06 मोबाईल कीमती करीब 47 हजार रूपए का कुल मशरूका कीमती करीब 27 लाख 35 हजार रूपये का जप्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी– थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 330/22 मे 05 आरोपी, थाना ब्रजपुर का अपराध क्र. 71/22 मे 03 आरोपी एवं थाना अमानगंज के अपराध क्र. 284/22 मे 04 आरोपी, इस प्रकार तीनो प्रकरणो में कुल 12 आरोपी गिरफ्तार हुये हैं।

सराहनीय योगदान– उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार सोनी , थाना प्रभारी अमानगंज निरी0 अरविन्द्र कुजूर, थाना प्रभारी पवई निरी0 डी0के0 सिहं, थाना प्रभारी बृजपुर उनि बखत सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी ककरहटी उनि0 श्रीकृष्ण मवई, उनि0 भगवत प्रसाद माली, सउनि0 रामकृष्ण पाण्डेय, भगवत दयाल, विक्रम सिहं, राकेश सिहं, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय , एवं थाना टीम से प्र0आर0 लक्ष्मीनारायण यादव, धीरेन्द्र सिहं, शिवस्वरूप तिवारी, रज्जाक खान, रवि मिश्रा प्र0आर0 चालक रवि खरे, नागेन्द्र माझी, मुन्ना लाल कोल, आरक्षक बीरेन्द्र, महेन्द्र चढार, रविकरण, विनय, राजू साहू , ब्रजेश सिहं, आनंद, लखन, शैलेन्द्र, बरदानी प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तीनो प्रकरणों में 5000-5000 रूपये के ईनाम की घोषणा की गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading