मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

गुजराती समाज की जानी मानी शख्सियत, समाजसेवी एवं उद्योगपति डॉ राजेश बजाज को उनकी कार्यकुशलता, कार्यशैली, उनके स्वभाव से प्रभावित होकर मई 2022 को आयोजित वार्षिक आम सभा में उन्हें टेक्सटाईल प्रोसेसर्स एसोसिएशन बुरहानपुर का दोबारा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।टक्सटाईल प्रोसेसर्स एसोसिएशन, बुरहानपुर स्थित टेक्सटाईल उद्योगों का एक प्रमुख संगठन संस्था है। डॉ राजेश बजाज को प्रथम अध्यक्षीय कमान वर्ष 2019-20 में दो वर्ष के लिए सौंपी गयी,जो कि बाद में एक-एक वर्ष के लिए दो बार विस्तारित की जा चुकी है। डॉ राजेश बजाज की इस नियुक्ति से जहां संस्था सदस्यों में हर्ष व्याप्त है वही उनके इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों सहित समाज जनों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने डॉ. राजेश बजाज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि इनके कार्यकाल में उद्योग धंधों का विकास होगा।